चेन्नई: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव की 71 रन की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने चेन्नई को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम ने छह ओवरों तक 32 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. इन तीन विकेटों में फाफ डु प्लेसिस (6), शेन वाटसन (10) और सुरेश रैना (5) के विकेट शमिल हैं.
मौजूदा विजेता चेन्नई को चौथा झटका 65 के स्कोर पर इस सीजन में अपना मात्र दूसरा मैच खेल रहे मुरली विजय (26) के रूप में लगा. विजय ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए.
![इमरान ताहिर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3218765_tahir.jpg)