एंटीगा: दाएं हाथ की तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने वनडे मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. वो वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में स्कट ने अपने स्पेल के 9.3 ओवर तक कोई विकेट नहीं लिया था. हालांकि, उन्होंने अपने आखिरी तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाए. स्कट ने चिनले हेनरी, करिश्मा रामह्रेक और एफी फ्लेचर को पवेलियन की राह दिखाई.
वेस्टइंडीज की टीम अंत में मात्र 180 पर आउट हो गई जिसे मेहमान टीम ने महज 32 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया.
स्कट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उनकी पहली हैट्रिक पिछले साल मार्च में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में आई थी जब उन्होंने स्मृति मंधाना, मिताली राज और दीप्ति शर्मा को लगातार को आउट किया था.
ये महिला वनडे में 11वीं हैट्रिक है जबकि 50 ओवर के प्रारूप में ये उपलब्धि हासिल करने वाली स्कट सातवीं ऑस्ट्रेलियाई (पुरुष या महिला) हैं.