ETV Bharat / sports

पाकिस्तान में क्रिकेट खेलेगी एमसीसी की टीम, संगाकारा होंगे कप्तान - मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब

एमसीसी की कप्तानी उसके अध्यक्ष कुमार संगाकारा करेंगे. इस टीम में रवि बोपारा, रोएल वान डर मर्वे और रॉस व्हाइटले होंगे.

एमसीसी की टीम
एमसीसी की टीम
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:42 AM IST

लंदन: क्रिकेट की नियामक संस्था- मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) आगामी पाकिस्तान दौरे पर तीन टी-20 और एक वनडे मैच खेलेगी.

48 साल बाद हो रहे इस दौरे की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. पहले टी-20 मैच में एमसीसी की टीम का सामना शाहीन अफरीदी और फखर जमान जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी लाहौर कलंदर्स से गद्दाफी स्टेडियम में होगा.

एमसीसी
पाकिस्तान दौरे के लिए एमसीसी की टीम

दूसरे मैच में एमसीसी राष्ट्र की ए टीम पाकिस्तान शाहींस से भिड़ेगी. यह मैच वनडे मैच होगा जो एटिचसन कॉलेज ग्राउंड पर खेला जाएगा.

इसके बाद फिर टी-20 मैच होंगे. यह दोनों मैच पाकिस्तान की घरेलू टी-20 चैम्पियन नॉर्थन और मुल्तान सुल्तांस से होंगे.

एमसीसी की कप्तानी उसके अध्यक्ष कुमार संगकारा करेंगे. इस टीम में रवि बोपारा, रोएल वान डर मर्वे और रॉस व्हाइटले होंगे.

एमसीसी
एमसीसी के अध्यक्ष कुमार संगाकारा

एमसीसी टीम के मुख्य कोच अजमल शहजाद ने कहा, "पाकिस्तान का दौरा इससे जुड़े हर इंसान के लिए यादगार होगा. हमें उम्मीद है कि यह दौरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अपने देश में अंतरराष्ट्रीय टीमों की वापसी की ख्वाहिश को पूरा करेगा."

एमसीसी टीम : कुमार संगाकारा (कप्तान), रवि बोपारा, मिशेल बुर्जेस, ओलीवर हनन डेली, फ्रेड क्लासन, मिशेल लिएस्क, एरॉन लिली, इमरान कय्यूम, विल रोड्स, सफयान शरीफ, रोएलफ वान डर मरवे, रॉस व्हाइटले.

लंदन: क्रिकेट की नियामक संस्था- मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) आगामी पाकिस्तान दौरे पर तीन टी-20 और एक वनडे मैच खेलेगी.

48 साल बाद हो रहे इस दौरे की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. पहले टी-20 मैच में एमसीसी की टीम का सामना शाहीन अफरीदी और फखर जमान जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी लाहौर कलंदर्स से गद्दाफी स्टेडियम में होगा.

एमसीसी
पाकिस्तान दौरे के लिए एमसीसी की टीम

दूसरे मैच में एमसीसी राष्ट्र की ए टीम पाकिस्तान शाहींस से भिड़ेगी. यह मैच वनडे मैच होगा जो एटिचसन कॉलेज ग्राउंड पर खेला जाएगा.

इसके बाद फिर टी-20 मैच होंगे. यह दोनों मैच पाकिस्तान की घरेलू टी-20 चैम्पियन नॉर्थन और मुल्तान सुल्तांस से होंगे.

एमसीसी की कप्तानी उसके अध्यक्ष कुमार संगकारा करेंगे. इस टीम में रवि बोपारा, रोएल वान डर मर्वे और रॉस व्हाइटले होंगे.

एमसीसी
एमसीसी के अध्यक्ष कुमार संगाकारा

एमसीसी टीम के मुख्य कोच अजमल शहजाद ने कहा, "पाकिस्तान का दौरा इससे जुड़े हर इंसान के लिए यादगार होगा. हमें उम्मीद है कि यह दौरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अपने देश में अंतरराष्ट्रीय टीमों की वापसी की ख्वाहिश को पूरा करेगा."

एमसीसी टीम : कुमार संगाकारा (कप्तान), रवि बोपारा, मिशेल बुर्जेस, ओलीवर हनन डेली, फ्रेड क्लासन, मिशेल लिएस्क, एरॉन लिली, इमरान कय्यूम, विल रोड्स, सफयान शरीफ, रोएलफ वान डर मरवे, रॉस व्हाइटले.

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.