लंदन : कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण इंग्लैंड में सभी तरह के क्रिकेट आयोजन को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी के कारण क्लब को यह फैसला लेना पड़ा है. हेनरी ने 2018 में क्लब के लिए 11 मैचों में 75 विकेट लिए थे.
हेनरी क्लब के लिए वापसी नहीं करने वाले
तेज गेंदबाज मैट हेनरी अब चैंपियनशिप 2020 के पहले सात मैचों में क्लब के लिए नहीं खेल पाएंगे.
केंट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पॉल डाउनटॉन ने कहा, " ईसीबी के द्वारा मई के अंत तक सभी तरह के आयोजन के रद करने के फैसले के बाद ही ये तय हो गया था कि इस सीजन में हेनरी क्लब के लिए वापसी नहीं करने वाले हैं."
उन्होंने कहा, " हम उन्हें धन्यवाद देते हैं कि इस कठिन परिस्थिति में उन्होंने हमारे द्वार लिए गए फैसले को समझा. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हम एक बार फिर से मैट के साथ काम करेंगे."
पेशेवर क्रिकेट नहीं होगा
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी है कि मौजूदा कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण 28 मई तक देश में कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं होगा. क्लब ने अपने अधिकांश खिलाड़ियों और अधिकांश गैर-खेल कर्मचारियों को पहले ही छुट्टी पर भेज दिया है.
नाथन लियोन (हैम्पशायर), चेतेश्वर पुजारा (ग्लॉस्टरशायर) और माइकल नेसर (सरे) ने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर आगामी सीजन के लिए अपने अनुबंध पहले ही रद कर दिए हैं.