ETV Bharat / sports

नील वेगनेर की जगह मैट हेनरी न्यूजीलैंड टीम में हुए शामिल

पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए चोटिल तेज गेंदबाज नील वेगनेर की जगह मैट हेनरी को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है.

Matt Henry
Matt Henry
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 12:42 PM IST

क्राइस्टचर्च: नील वेगनेर को पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का यॉर्कर लगा था जिससे उनके दाहिने पैर की चौथी और पांचवीं ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि वेगनेर को ठीक होने में छह सप्ताह लगेंगे. न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 101 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हेनरी टीम के लिए टेस्ट अनुभव और स्थानीय जानकारी जानता है. मैट ने हाल ही में दिसंबर में न्यूजीलैंड ए के लिए पाकिस्तान शहीन (ए टीम) के खिलाफ खेलते हुए 53 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे.

विश्व टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहते हुए साल का समापन करने वाले वैगनर पैर की ऊंगलियों में फ्रेक्चर के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेले थे. दोबारा गेंदबाजी पर उतरने से पहले उन्हें दर्दनिवारक इंजेक्शन लिए थे.

Neil Wagner
तेज गेंदबाज नील वेगनेर

कई बार भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंस गए : लाबुशेन

पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान ने दिन की शुरूआत 71 रनों पर तीन विकेट के साथ की. उसे जीतने के लिए 302 रन चाहिए थे जबकि सात विकेट ही उसके पास बचे थे. कीवी टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण ने पाकिस्तान को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 271 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की.

क्राइस्टचर्च: नील वेगनेर को पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का यॉर्कर लगा था जिससे उनके दाहिने पैर की चौथी और पांचवीं ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि वेगनेर को ठीक होने में छह सप्ताह लगेंगे. न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 101 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हेनरी टीम के लिए टेस्ट अनुभव और स्थानीय जानकारी जानता है. मैट ने हाल ही में दिसंबर में न्यूजीलैंड ए के लिए पाकिस्तान शहीन (ए टीम) के खिलाफ खेलते हुए 53 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे.

विश्व टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहते हुए साल का समापन करने वाले वैगनर पैर की ऊंगलियों में फ्रेक्चर के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेले थे. दोबारा गेंदबाजी पर उतरने से पहले उन्हें दर्दनिवारक इंजेक्शन लिए थे.

Neil Wagner
तेज गेंदबाज नील वेगनेर

कई बार भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंस गए : लाबुशेन

पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान ने दिन की शुरूआत 71 रनों पर तीन विकेट के साथ की. उसे जीतने के लिए 302 रन चाहिए थे जबकि सात विकेट ही उसके पास बचे थे. कीवी टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण ने पाकिस्तान को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 271 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.