क्राइस्टचर्च: नील वेगनेर को पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का यॉर्कर लगा था जिससे उनके दाहिने पैर की चौथी और पांचवीं ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि वेगनेर को ठीक होने में छह सप्ताह लगेंगे. न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 101 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
-
Welcome back MATT! Local lad Matt Henry will join us for the second Test 🏏#NZvPAK #CricketNation https://t.co/IfrxHGMnP5
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Welcome back MATT! Local lad Matt Henry will join us for the second Test 🏏#NZvPAK #CricketNation https://t.co/IfrxHGMnP5
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 31, 2020Welcome back MATT! Local lad Matt Henry will join us for the second Test 🏏#NZvPAK #CricketNation https://t.co/IfrxHGMnP5
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 31, 2020
कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हेनरी टीम के लिए टेस्ट अनुभव और स्थानीय जानकारी जानता है. मैट ने हाल ही में दिसंबर में न्यूजीलैंड ए के लिए पाकिस्तान शहीन (ए टीम) के खिलाफ खेलते हुए 53 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे.
विश्व टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहते हुए साल का समापन करने वाले वैगनर पैर की ऊंगलियों में फ्रेक्चर के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेले थे. दोबारा गेंदबाजी पर उतरने से पहले उन्हें दर्दनिवारक इंजेक्शन लिए थे.
कई बार भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंस गए : लाबुशेन
पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान ने दिन की शुरूआत 71 रनों पर तीन विकेट के साथ की. उसे जीतने के लिए 302 रन चाहिए थे जबकि सात विकेट ही उसके पास बचे थे. कीवी टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण ने पाकिस्तान को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 271 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की.