हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टी20 टीम में डेब्यू करने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
साउथम्पटन के रोज बाउल में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार से होगी और कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के बीच यह श्रृंखला खाली स्टेडियम में खेली जाएगी.
गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान फिंच ने कहा, "हमारी टी20 टीम फिलहाल काफी सेट है. लाबुशेन ने उस दिन (अभ्यास मैच के दौरान) अच्छा खेला था लेकिन मुझे लगता है कि उसे टी20 क्रिकेट में आने से और इंतजार करना पड़ सकता है."
लाबुशेन ने मंगलवार को खेले गए ट्रायल मैच में 51 गेंदो पर 100 रनों की शानदार पारी खेली थी. साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने उसी टी20 अभ्यास मैच में 107 रन बनाए थे. जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 50 ओवर के ट्रायल मैच में 108 रनों की पारी खेली थी.
कप्तान फिंच अभ्यास मैच में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिन काफी अच्छे रहे. जाहिर है कि मैक्सवेल, मार्नस और कैरी का अलग-अलग फॉर्मेट में शतक बनाने बेहद शानदार है.”
पहले टी20 मैच की तैयारी को लेकर फिंच ने कहा, “आपकी डिफेंसिव गेंदबाजी काफी अहम हो जाती है क्योंकि ये ऐसी विकेट है जहां बाकी विकेटों के मुकाबले ज्यादा पेस है. इससे बल्लेबाजों को लाइन के बाहर खेलने में और शुरुआत से ही आक्रामक खेलने में मदद मिलती है.”
बता दें कि आस्ट्रेलिया के पास अनुभवी टी20 खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया है. ऐसे में पिछले एक साल में टेस्ट और एकदिवसीय टीम में प्रभावित करने के बावजूद मार्नस लाबुशेन को टी20 में पदार्पण के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
लाबुशेन ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था जबकि इसी साल के शुरूआत में भारत के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर की शुरूआत की थी. खेले गए कुल 14 टेस्ट में 63.43 की औसत से उन्होंने 1459 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक, चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल है.
इसके अलावा सात एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 305 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है.