मैनचेस्टर : स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज को पहली पारी में 197 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. ब्रॉड ने विंडीज के छह बल्लेबाजों को आउट किया.
विंडीज ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 137 रनों के साथ की. जेसन होल्डर और शेन डॉवरिच ने पारी को आगे बढ़ाया. होल्डर अपने अर्धशतक से चार रन दूर थे तभी ब्रॉड ने उनको एलबीडब्ल्यू कर विंडीज को सातवां झटका दिया. होल्डर ने अपनी 46 रनों की पारी में 82 गेंदों का सामना कर छह चौके मारे.
-
Windies are all out for 1️⃣9️⃣7️⃣
— ICC (@ICC) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Stuart Broad finishes with figures of 6️⃣/3️⃣1️⃣ 🔥🔥🔥 #ENGvWI pic.twitter.com/tUROaF69NN
">Windies are all out for 1️⃣9️⃣7️⃣
— ICC (@ICC) July 26, 2020
Stuart Broad finishes with figures of 6️⃣/3️⃣1️⃣ 🔥🔥🔥 #ENGvWI pic.twitter.com/tUROaF69NNWindies are all out for 1️⃣9️⃣7️⃣
— ICC (@ICC) July 26, 2020
Stuart Broad finishes with figures of 6️⃣/3️⃣1️⃣ 🔥🔥🔥 #ENGvWI pic.twitter.com/tUROaF69NN
रखीम कोर्नवाल (10) और केमार रोच (0) को ब्रॉड ने एक ही ओवर में आउट कर विंडीज का स्कोर 188 रनों पर नौ विकेट कर दिया.
ब्रॉड ने डॉवरिच को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर विंडीज की पारी का अंत किया. डॉवरिच ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना किया और पांच चौके मारे.
यह भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस पर खेल जगत ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजली
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और इस लिहाज से वह दूसरी पारी में 172 रनों की बढ़त के साथ उतरेगी. ब्रॉड के अलावा जेम्स एंडरसन ने दो और जोफ्रा आर्चर तथा क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया.