मैनचेस्टर : ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए विंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीत ली है. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 269 रनों से जीत लिया है. इस मैच में विंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
-
England win by 2️⃣6️⃣9️⃣ runs 🎉
— ICC (@ICC) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Stuart Broad finishes with figures of 10/67 🔥 #ENGvWI pic.twitter.com/vC2ntoKZp7
">England win by 2️⃣6️⃣9️⃣ runs 🎉
— ICC (@ICC) July 28, 2020
Stuart Broad finishes with figures of 10/67 🔥 #ENGvWI pic.twitter.com/vC2ntoKZp7England win by 2️⃣6️⃣9️⃣ runs 🎉
— ICC (@ICC) July 28, 2020
Stuart Broad finishes with figures of 10/67 🔥 #ENGvWI pic.twitter.com/vC2ntoKZp7
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में ऑलआउट होने तक 369 रन बनाए थे. इसमें रोरी बर्न्स (57), ओली पोप (91), जोस बटलर (67) और स्टुअर्ट ब्रॉड (62) ने शानदार पारी खेली थी. इसमें विंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट केमार रोच (4 विकेट) ने लिया था. विंडीज अपनी पहली पारी में 197 पर ऑलआउट हो गई थी.
फिर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 226 रन बनाए और ये स्कोर उन्होंने केवल तीन खिलाड़ियों के दम पर बनाए और पारी घोषित कर दी. लेकिन विंडीज दूसरी पारी में 129 रन ऑलआउट हो गई. इस मैच में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट लिया.
टीमें-
इंग्लैंड - रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.
वेस्टइंडीज - क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शे होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच, जेसन होल्डर, रहकेम कॉर्नवाल, केमर रोच, शैनन गैब्रियल.