ETV Bharat / sports

IPL 2020: 'मैन ऑफ द मैच' डिविलियर्स ने कहा- मैं खुद अपने प्रदर्शन से हैरान हूं

आरसीबी के लिए नाबाद 73 रनों की पारी खेलने के बाद स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि मैं खुश हूं कि मैं अपना योगदान दे सका.

डिविलियर्स
डिविलियर्स
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:45 AM IST

शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शानदार पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि वो अपनी मैच जिताऊ पारी से खुश और हैरान हैं.

डिविलियर्स ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली और टीम को 194 का स्कोर दिया. कोलकाता इस मजबूत लक्ष्य के सामने नौ विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी.डिविलियर्स को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

डिविलियर्स ने कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं. पिछले मैच में मैं खाता भी नहीं खोल पाया था. मैं खुश हूं कि मैं अपना योगदान दे सका. ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने आप से ही हैरान हूं."

स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स
स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स

उन्होंने कहा, "हम 140-160 के स्कोर के आसपास जा रहे थे. मैंने सोचा 160-165 का स्कोर अच्छा रहेगा, लेकिन मैं हैरान था कि हम 195 तक पहुंच गए. मैं काफी मेहनत कर रहा हूं, ताकि मैं तैयार रह सकूं. मैं वहां सर्वश्रेष्ठ रहना चाहता हूं."

शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शानदार पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि वो अपनी मैच जिताऊ पारी से खुश और हैरान हैं.

डिविलियर्स ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली और टीम को 194 का स्कोर दिया. कोलकाता इस मजबूत लक्ष्य के सामने नौ विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी.डिविलियर्स को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

डिविलियर्स ने कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं. पिछले मैच में मैं खाता भी नहीं खोल पाया था. मैं खुश हूं कि मैं अपना योगदान दे सका. ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने आप से ही हैरान हूं."

स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स
स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स

उन्होंने कहा, "हम 140-160 के स्कोर के आसपास जा रहे थे. मैंने सोचा 160-165 का स्कोर अच्छा रहेगा, लेकिन मैं हैरान था कि हम 195 तक पहुंच गए. मैं काफी मेहनत कर रहा हूं, ताकि मैं तैयार रह सकूं. मैं वहां सर्वश्रेष्ठ रहना चाहता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.