लाहौर: अनुभवी शोएब मलिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी (58) की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया.
बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 141 रन ही बना पाई. पाकिस्तान के लिए भी हालांकि लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा और उसने मलिक की नाबाद 58 रन की पारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. पाकिस्तान ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.
पाकिस्तान को टी20 में अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए इस सीरीज में हर हाल में 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी. अगले दोनों मैच भी लाहौर में ही शनिवार और सोमवार को खेले जाएंगे.
मलिक ने अपनी 45 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए. उनके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे अहसान अली ने 36 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से सैफुल इस्लाम ने दो विकेट लिए.
![बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5831065_thumbnail.jpg)
इससे पहले, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (41 गेंदों पर 43) और तमीम इकबाल (34 गेंदों पर 39) ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए. नईम ने दो छक्के और तीन चौके तथा तमीम ने चार चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान महमुदुल्लाह ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया.
![पाकिस्तान vs बांग्लादेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5831065_akistan-bangladesh.jpg)
आपको बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर इस दौरे से नाम अपना वापस ले लिया. उनके अलावा सपोर्ट स्टाफ के भी सात सदस्यों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था.