मुंबई: अजिंक्य रहाणे अब से पहले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेले थे जो गत छह मार्च को खत्म हुआ था. अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और उमेश यादव सहित दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्यों ने 9 अप्रैल से शुरू होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले मंगलवार को अपने पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया.
रहाणे ने कहा, "मैंने 20 दिन में पहली बार बल्लेबाजी की. सात दिनों के क्वारंटीन के बाद हम बाहर आए, इसलिए मैं अपनी लय बरकरार रखना चाहता हूं. हम जैसे-जैसे टूर्नामेंट के करीब पहुंच रहे हैं, हमारे लिए लय बरकरार रखना उतना महत्वपूर्ण हो गया है."
-
We are ready for #IPL2021 💙#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/7bFIf8oGYd
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We are ready for #IPL2021 💙#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/7bFIf8oGYd
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 31, 2021We are ready for #IPL2021 💙#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/7bFIf8oGYd
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 31, 2021
टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कहना है कि वो भी अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में खुल सकता है बीसीसीआई का नया कार्यालय
38 वर्षीय मिश्रा ने कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं. मुझे कोच ने भी कहा कि बल्लेबाजी अभ्यास करना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति आ सकती है, जब मुझे 25-30 रनों की साझेदारी करनी पड़े. हमें हर चीज के लिए तैयार रहना होगा."
उन्होंने कहा, "अगर मैं किसी बल्लेबाज के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मेरा ध्यान सिर्फ सिंगल रन लेकर स्ट्राइक अपने जोड़ीदार के देने पर होगा."