नई दिल्ली : क्रिकेट सलाहकार समिति को इंग्लैंड सीरीज से पहले तीन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार पूर्व विश्व कप विजेता मदन लाल की अध्यक्षता वाली सीएसी अपना काम पहले की तरह ही करेगी. सीएसी के अन्य सदस्य आरपी सिंह और सुलक्षणा नायक हैं. एजीएम में इन तीनों के कार्यकाल को बढ़ाए जाने को मंजूरी दिये जाने की उम्मीद है.
![Madan Lal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9988853_madan-lal.jpg)
इससे पहले अगले साल अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए कर में पूरी छूट की गारंटी देने के लिए आईसीसी ने बोर्ड को 31 दिसंबर तक की समय सीमा दी है. कर छूट नहीं मिलने पर टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा. इसके अलावा दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करना और विभिन्न क्रिकेट समितियों का गठन भी एजेंडे में शामिल होगा.
बीसीसीआई एजीएम : टी20 विश्व कप को कर छूट, नई आईपीएल टीमों का मसला एजेंडे में
इस बीच बीसीसीआई के नए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के चयन की भी इस बैठक में औपचारिक घोषणा होगी जो सर्वसम्मति से चुने गए हैं. बृजेश पटेल आईपीएल संचालन परिषद के प्रमुख बने रहेंगे. ऐसी भी अटकलें हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से उनके विज्ञापनों और उससे जुड़े हितों के टकराव के मामले पर भी सवाल किये जाएंगे लेकिन अभी इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. आईपीएल 2022 के लिये दो नई टीमों को भी मंजूरी दी जाएगी.