अहमदाबाद: क्रिकेट के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बहुत ही जल्द गुजरात के अहमदाबाद में महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट अकादमी खुलने जा रही है. क्रिकेट में अपना भविष्य देख रहे युवा खिलाड़ियों के लिए ये वाकई में किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. अकादमी के जरिए वो अपने हुनर को तराशकर बड़े पमाने पर नाम कमा सकते हैं.
एमएस धोनी की क्रिकेट अकादमी उन लोगों के लिए है जो क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और गुजरात को गौरवान्वित करना चाहते हैं. इस अकादमी में खिलाड़ियों के कौशल को विकसित करने के लिए उचित प्रशिक्षण और कोचिंग दी जाएगी.
अकादमी में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं मौजूद है. साथ ही वो सभी सुविधाएं भी है, जिसकी जरूरत हर एक एथलीट को पड़ती है.
बताते चलें कि, इस अकादमी में खिलाड़ियों के लिए पहले से 10 पिचें तैयार की गई है. साथ ही अकादमी ने गुजरात क्रिकेट एशोसिएशन का सहयोग भी लिया है, इसके जरिए खिलाड़ियों को विभिन्न अवसर प्रदान किए जाएगे.
जुझारून के प्रतीक पुजारा हुए 33 साल के, लगा बधाईयों का तांता
पंजीकरण अकादमी की वेबसाइट पर शुरू किया गया है और व्यक्तिगत पंजीकरण भी चल रहा है. इसके लिए फिस को तीन रूपों में बांटा गया है, जो 20, 000, 10,000 और 36,000 है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के भी सबसे सफल कप्तान रहे. उनकी ही अगुवाई में टीम इंडिया ने 2007 का टी20 विश्व कप और 2011 एकदिवसीय विश्व कप जीता था.