मेलबर्न: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी कैटी मार्टिन ने कहा है कि भारत के खिलाफ गुरुवार को मिली हार में उनकी खराब फील्डिंग एक बड़ा कारण रही. टीम ने भारत की बल्लेबाज शेफाली वर्मा के दो कैच छोड़े थे. शेफाली ने भारत के लिए 34 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
हार के बाद मार्टिन ने कहा है कि उनकी टीम को फील्डिंग में सुधार करना होगा.
मैच के बाद मार्टिन ने कहा,"हमें गंवाए हुए मौकों का खामियाजा भुगतना पड़ा. हमने अंत में अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को काफी करीब ले गए."
उन्होंने कहा,"कुछ मुश्किल मौके मिले थे, लेकिन हमें उन्हें भुनाना होगा. हम अपनी फील्डिंग में अच्छा सुधार कर रहे हैं. ये हमारी ताकत रही है."
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 रनों से हराया और इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइलन में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई.
एक ओर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि कीवी टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं और सेमीफाइनल में जाने के लिए उसे बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे.
मार्टिन ने इस पर कहा,"हमें अपने अंतिम ग्रुप मैच में करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरना है, लेकिन उससे पहले हमें बांग्लादेश के खिलाफ भी मैच खेलना है और अब हमारा ध्यान इस पर ही है."
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के ग्रुप ए मैच में कैनबरा में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रन से करारी शिकस्त दी.
ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में ये दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गए और वो आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की अंकतालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, बांग्लादेश को दो मैचों में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.