अबुधाबी : दो बार की आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स में इस बार काफी बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं. ज्यादातर गेंदबाज लगातार 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं जिसमें यह स्टार ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की अगुआई करेगा.
-
Batsmen beware: Our new playlist has a lot of 'Sweet Chin Music' on it#KKR #HaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/vJYhkekSZh
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Batsmen beware: Our new playlist has a lot of 'Sweet Chin Music' on it#KKR #HaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/vJYhkekSZh
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 11, 2020Batsmen beware: Our new playlist has a lot of 'Sweet Chin Music' on it#KKR #HaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/vJYhkekSZh
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 11, 2020
न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने 2019 विश्व कप में टीम के उप विजेता अभियान में अपने प्रदर्शन के लिये काफी सुर्खियां बटोरीं थीं, उन्होंने 'केकेआर डॉट इन’ से कहा, ''हम हमेशा उस गेंदबाज के लिये अच्छे रहते हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हैं. हां, निश्चित रूप से हममें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला होगा.''
टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक तेज गेंदबाज ने कहा, ''मैं नहीं जानता कि अगर आप इस तेज गेंदबाजी क्लब के बारे में वाकिफ हो या नहीं. देखिये, पैट बेहतरीन गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है. वो लगभग हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहता है.''
मैक्कुलम के 158 रनों की पारी के बाद से ही केकेआर का फैन हूं : फर्ग्यूसन
फर्ग्यूसन ने कहा, ''वह बेहतर से बेहतर होता जा रहा है और वह अब भी युवा है. वह अच्छा लड़का है और मैं उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर गेंदबाजी करने के लिये बेताब हूं.'' फर्ग्यूसन अपने दूसरे सत्र में अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद शुक्रवार को टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे.