हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गुरुवार को जब टेलीकान्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित किए जाने की संभावना है. अगर टी-20 विश्व कप 2022 तक स्थगित होता है तो इसका सबसे ज्यादा प्रभाव भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस पर पड़ेगा.
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DhoniRetires
धोनी के चाहने वालों को उम्मीद थी की टी-20 विश्व कप में धोनी की भारतीय टीम में वापसी होगी लेकिन अगर ये टूर्नामेंट स्थगित होता है तो धोनी का करियर खत्म हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के स्थगित होने की खबर के बीच बुधवार देर शाम को ट्विटर पर (#DhoniRetires) ट्रेंड कर रहा था. जिसकी वजह से एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को जमकर लताड़ लगाई.
साक्षी ने ट्वीट करके लिखा, ''ये सिर्फ अफवाह है! मैं समझ सकती हूं कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक अस्थिर बना दिया है! #DhoniRetires...
वे भारतीय टीम की जर्सी में नहीं दिखेंगे
इससे पहले ईटीवी भारत ने धोनी के करियर को लेकर वरिष्ठ पत्रकार शेखर लुथरा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि धोनी अब एक इतिहास है. अब वे भारतीय टीम की जर्सी में नहीं दिखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि 2015 विश्व कप के बाद ही धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए था.आपको बता दे धोनी आखिरी बार नीली जर्सी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में दिखे थे. इसके बाद वो क्रिकेट से दूर हैं.
धोनी के संन्यास की चर्चा वर्ल्ड कप के बाद से ही होने लगी है, लेकिन अभी तक धोनी ने खुद इस पर कोई बयान नहीं दिया है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और उन्हें आईपीएल के 13वें सीजन के साथ मैदान पर वापसी करनी थी लेकिन कोरोनावायरस के चलते आईपीएल के 13वें सीजन को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.