हैदराबाद : भारत ने टेस्ट में अपना सबसे कम स्कोर 36 रन बनाया है. 1974 में भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाए थे और अब वो रिकॉर्ड टूट गया है. एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत की दूसरी पारी 36 रनों ही समाप्त कर दी.
भारत का इससे पहले न्यूनतम स्कोर 42 रन था जो उसने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में बनाया था. टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में 26 रन बनाये थे.
टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया पारी का अपना न्यूनतम स्कोर
टेस्ट क्रिकेट में बने 10 सबसे कम इनिंग्स स्कोर पर एक नजर
26 - न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, मार्च 1955 (ऑकलैंड)
30 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, फरवरी 1896 (पोर्ट एलिजाबेथ)
30 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड जून 1924 (बर्मिंघम)
35 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, अप्रैल 1899 (केप टाउन )
36 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1932 फरवरी (मेलबर्न)
36 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मई 1902 (बर्मिंघम)
36 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिसम्बर 2020 (एडिलेड)
38 - आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, जुलाई 2019 (लॉर्ड्स)
42 - न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मार्च 1946 (वेलिंगटन)
42 - इंग्लैंड बनाम इंग्लैंड, फरवरी 1888 (सिडनी)