ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के लिए खेलने में अभी भी सक्षम हूं: लियाम प्लंकेट - WI vs ENG

पिछले साल विश्व कप में 11 विकेट लेकर इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखने वाले इस गेंदबाज को सोशल मीडिया से पता चला था कि वो 55 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप में नहीं हैं.

liam plunket
liam plunket
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:04 AM IST

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा है कि उनमें अभी भी इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधत्व करने की काबिलियत है. प्लंकेट को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम में चुना नहीं गया.

पिछले साल विश्व कप में 11 विकेट लेकर इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखने वाले इस गेंदबाज को सोशल मीडिया से पता चला था कि वो 55 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप में नहीं हैं.

एक मीडिया हाउस ने प्लंकट के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि उच्च स्तर पर ऐसा होता है, ये खेल है, मैं इस बात को मानता हूं. नए खिलाड़ी भी हमेशा आते रहते हैं लेकिन क्या मैं इंग्लैंड के लिए खेलने के काबिल हूं? हां, बिल्कुल."

liam plunket
लियाम प्लंकेट

उन्होंने कहा, "लेकिन वो टीम अब निकल चुकी है और मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो दिल में बात को लेकर बैठ जाऊं. मैं सरे के साथ अगली सीजन पर ध्यान दे रहा हूं."

इससके पहले प्लंकेट तब चर्चा का विषय बने थे जब उन्होंने अपनी डेब्यू की कहानी सुनाई थी.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदों का सामना किया था. प्लंकेट ने अख्तर का सामना करने के अपने 'भयावह' अनुभव का खुलासा किया है.

प्लंकेट ने कहा है कि काउंटी क्रिकेट में अख्तर और वो डरहम के लिए खेलते थे. उन्होंने कहा टीम के साथी होने के बावजूद अख्तर ने उन्हें पदार्पण टेस्ट मैच के दौरान धमकी दी थी.

प्लंकेट ने साक्षात्कार में कहा, "भयावह. काउंटी क्रिकेट में मैं हार्मी के लिए स्लिप में था और शोएब लेग-स्लिप में. मैंने अपने पहले टेस्ट मैच में शोएब अख्तर का सामना किया क्योंकि मैंने इससे पहले डरहम में उनके साथ खेला था. मैं टेस्ट से पहले अपने रन-अप को चिंहित कर रहा था और उन्होंने सिर्फ मुस्कुराते हुए कहा कि मैं तुम्हें मारने वाला हूं."

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा है कि उनमें अभी भी इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधत्व करने की काबिलियत है. प्लंकेट को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम में चुना नहीं गया.

पिछले साल विश्व कप में 11 विकेट लेकर इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखने वाले इस गेंदबाज को सोशल मीडिया से पता चला था कि वो 55 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप में नहीं हैं.

एक मीडिया हाउस ने प्लंकट के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि उच्च स्तर पर ऐसा होता है, ये खेल है, मैं इस बात को मानता हूं. नए खिलाड़ी भी हमेशा आते रहते हैं लेकिन क्या मैं इंग्लैंड के लिए खेलने के काबिल हूं? हां, बिल्कुल."

liam plunket
लियाम प्लंकेट

उन्होंने कहा, "लेकिन वो टीम अब निकल चुकी है और मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो दिल में बात को लेकर बैठ जाऊं. मैं सरे के साथ अगली सीजन पर ध्यान दे रहा हूं."

इससके पहले प्लंकेट तब चर्चा का विषय बने थे जब उन्होंने अपनी डेब्यू की कहानी सुनाई थी.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदों का सामना किया था. प्लंकेट ने अख्तर का सामना करने के अपने 'भयावह' अनुभव का खुलासा किया है.

प्लंकेट ने कहा है कि काउंटी क्रिकेट में अख्तर और वो डरहम के लिए खेलते थे. उन्होंने कहा टीम के साथी होने के बावजूद अख्तर ने उन्हें पदार्पण टेस्ट मैच के दौरान धमकी दी थी.

प्लंकेट ने साक्षात्कार में कहा, "भयावह. काउंटी क्रिकेट में मैं हार्मी के लिए स्लिप में था और शोएब लेग-स्लिप में. मैंने अपने पहले टेस्ट मैच में शोएब अख्तर का सामना किया क्योंकि मैंने इससे पहले डरहम में उनके साथ खेला था. मैं टेस्ट से पहले अपने रन-अप को चिंहित कर रहा था और उन्होंने सिर्फ मुस्कुराते हुए कहा कि मैं तुम्हें मारने वाला हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.