कराची : पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का मानना है कि पीसीबी को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाना चाहिए.
हफीज ने एक टीवी चैनल से कहा, ''मैं सीरीज से आराम लेना चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये युवाओं को मौका देने का सर्वश्रेष्ठ समय है.'' उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हैदर अली को परिपक्व बनने में अभी समय लगेगा.
हैदर ने इंग्लैंड में तीसरे मैच में अपना टी 20 डेब्यू किया और अर्धशतक बनाया था. हाफिज ने हैदर को अपनी तकनीक पर काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ''हैदर बेहद प्रतिभाशाली है और उनमें जबर्दस्त आत्मविश्वास है. उन्हें शीर्ष स्तर पर पहुंचने में अभी समय लगेगा और उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना होगा. मुझे उम्मीद है कि वो इस पर काम कर रहे हैं क्योंकि अगर वह अपनी तकनीक में सुधार करते हैं, तो उनकी शॉट रेंज कभी बेहतर हो जाएगी. मैं उनकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.''
"मुझे ये हमेशा पसंद है जब हमारे युवा दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. इस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट आगे बढ़ेगा. मैं चाहता हूं कि और युवा खिलाड़ी आएं लेकिन जब वे पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हो."