ETV Bharat / sports

इन दो गेंदबाजों का सामना नहीं करना चाहते रोहित, कहा- उनकी गति और स्विंग का सामना करना डरावना था - भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन दो गेंदबाजों के नाम बताए हैं, जिनका सामना करना उनके लिए हमेशा मुश्किल रहा है.

India limited-overs vice-captain Rohit Sharma
India limited-overs vice-captain Rohit Sharma
author img

By

Published : May 3, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में उन्हें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गेंदों का सामना करने में परेशानी होती थी.

मैं पूरी रात यही सोचता रहा

brett lee
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली

रोहित ने एक क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, "ब्रेट ली, क्योंकि वो एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2007 में मेरे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रात को सोने नहीं दिया था. मैं पूरी रात यही सोचता रहा था कि उस गेंदबाज को कैसे खेलूंगा, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालते हैं."

उन्होंने कहा, "2007 में ब्रेट ली अपनी शानदार फॉर्म में थे. मैंने उन्हें करीब से देखा तो पता चला कि लगातार 150-155 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं. ऐसी रफ्तार ने मेरे जैसे युवाओं की नींद उड़ा दी थी."

मौजूदा समय में उन्हें खेलना काफी मुश्किल होता

रोहित ने कहा, "मेरे दो पसंदीदा गेंदबाज रहे हैं, जिनका मैं कभी सामना करना नहीं करना चाहता. उनमें से एक ब्रेट ली और दूसरे डेल स्टेन थे. मैंने कभी नहीं चाहा कि मैं स्टेन का सामना करूं, क्योंकि उनकी गति और स्विंग का सामना करना काफी भयानक थी."

Dale steyn
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन

रोहित ने 2007 में पदार्पण किया और इसके बाद कई यादगार पारियां खेली. सीमित ओवरों की क्रिकेट में तो उन्होंने अपनी विशेष छाप छोड़ी. उन्होंने अब तक वनडे में 29 और टेस्ट मैचों में छह शतक लगाये हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम पर तीन शतक दर्ज हैं. रोहित ने वर्तमान गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का नाम लिया और कहा कि मौजूदा समय में उन्हें खेलना काफी मुश्किल होता है क्योंकि वे बहुत ही अनुशासित गेंदबाजी करते हैं.

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में उन्हें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गेंदों का सामना करने में परेशानी होती थी.

मैं पूरी रात यही सोचता रहा

brett lee
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली

रोहित ने एक क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, "ब्रेट ली, क्योंकि वो एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2007 में मेरे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रात को सोने नहीं दिया था. मैं पूरी रात यही सोचता रहा था कि उस गेंदबाज को कैसे खेलूंगा, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालते हैं."

उन्होंने कहा, "2007 में ब्रेट ली अपनी शानदार फॉर्म में थे. मैंने उन्हें करीब से देखा तो पता चला कि लगातार 150-155 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं. ऐसी रफ्तार ने मेरे जैसे युवाओं की नींद उड़ा दी थी."

मौजूदा समय में उन्हें खेलना काफी मुश्किल होता

रोहित ने कहा, "मेरे दो पसंदीदा गेंदबाज रहे हैं, जिनका मैं कभी सामना करना नहीं करना चाहता. उनमें से एक ब्रेट ली और दूसरे डेल स्टेन थे. मैंने कभी नहीं चाहा कि मैं स्टेन का सामना करूं, क्योंकि उनकी गति और स्विंग का सामना करना काफी भयानक थी."

Dale steyn
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन

रोहित ने 2007 में पदार्पण किया और इसके बाद कई यादगार पारियां खेली. सीमित ओवरों की क्रिकेट में तो उन्होंने अपनी विशेष छाप छोड़ी. उन्होंने अब तक वनडे में 29 और टेस्ट मैचों में छह शतक लगाये हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम पर तीन शतक दर्ज हैं. रोहित ने वर्तमान गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का नाम लिया और कहा कि मौजूदा समय में उन्हें खेलना काफी मुश्किल होता है क्योंकि वे बहुत ही अनुशासित गेंदबाजी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.