हैदराबाद : आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. टेस्ट का नंबर-1 बल्लेबाज अभी भी विराट कोहली ही हैं लेकिन न्यूजीलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने टॉप-5 में जगह बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पर्थ टेस्ट में 296 रनों से हराया था वहीं रावलपिंडी टेस्ट श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. इस ड्रॉ मैच में बाबर आजम ने शतकीय पारी खेली थी जिसके बाद उन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ और वो नवें स्थान पर हैं.वहीं, गेंदबाजों की बात करें तो पर्थ टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने नौ विकेट लिए थे जिसके बाद उनको नौ स्थान का फायदा हुआ और वे पांचवें स्थान पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के टिम साउदी को तीन स्थानों का फायदा मिला और वे 10वें स्थान पर आ गए हैं. जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हो गया है और वो अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं.यह भी पढ़ें- चेन्नई में स्पिनरों का हाल बेहाल, 198 गेंदों में नहीं मिला एक भी विकेट
इतना ही स्टार्क ने 9 विकेट लेने के साथ 53 रन भी बनाए थे इसलिए वे टेस्ट ऑलराउंडर की सूचि में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.