लीड्स : कोई भी खिलाड़ी लेजेंड तब बनता है, जब वह मैदान के अंदर और बाहर अपने प्रदर्शन और व्यवहार से दूसरों के लिए उदाहरण पेश करता है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सही अर्थो में एक लेजेंड हैं क्योंकि बीते डेढ़ दशक से यह खिलाड़ी जिस भी टीम के लिए खेला है, उसके खिलाड़ियों के लिए मैदान के अंदर और मैदान के बाहर उदाहरण बनकर सामने आया है.
इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 में अपनी टीम की शानदार जीत के हीरो रहे मलिंगा ने इससे पहले आईपीएल के फाइनल में मुम्बई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार खिताबी जीत दिलाई थी. मलिंगा द्वारा फेंका गया अंतिम ओवर भला कौन भूल सकता है. मुम्बई वह मैच लगभग हार चुकी थी लेकिन मलिंगा ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए उसे न सिर्फ मैच में वापसी कराई बल्कि जीत तक पहुंचाया.
इंग्लैंड के खिलाफ भी कल बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने 4 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट लिए. इसी के साथ मलिंगा विश्व कप में विकेटों का अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जबकि ऐसा करने वाले वो दूसरे श्रीलंकाई हैं.
![लसिथ मलिंगा विकेट लेने के बाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3633252_malinga-2.jpg)
विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा टॉप पर हैं. उनके नाम 71 विकेट है. दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन है जिन्होंने 68 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के वसीम अकरम है. जिन्होंने 55 विकेट लिए हैं.
मलिंगा का विश्वकप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन केन्या के खिलाफ रहा है. जब उन्होंने 2011 विश्वकप में कोलंबो में केन्या के खिलाफ 38 रन देकर 6 विकेट लिए थे.