ETV Bharat / sports

जोंस पर बोले लैंगर, स्वर्णिम समय के महान खिलाड़ियों में से एक

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 11:52 PM IST

पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी और एक शानदार इंसान थे.

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने देश के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. जोंस का गुरुवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बायन में लैंगर ने कहा, "वो शानदार खिलाड़ी और शानदार इंसान थे. उनके निधन की खबर सुनकर हम हैरान और दुखी हैं."

  • Justin Langer on Dean Jones: "What a great player and a great bloke. We are shocked and very sad to hear of his passing."

    — cricket.com.au (@cricketcomau) September 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "जोंस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी थे. खेल से स्वर्णिम समय के महान खिलाड़ी और महान शख्सियत. एलन बॉर्डर की कप्तानी में 1987 में विश्व कप जीत और 1989 की एशेज सीरीज में जीत में उनकी भूमिका बेहद अहम थी."

लैंगर ने कहा, "मद्रास टेस्ट में उनका दोहरा शतक सर्वकालिक महान पारियों में से एक है. खेल उन्हें याद करेगा और पूरे विश्व में फैले उनके समर्थक भी."

  • JL: His double century in Madras was one of the greatest and most courageous innings of all time. We can only hope to make Australians as proud of our team as they were of Deano, he will be missed by the game and millions of people around the world. Our love to Jane and the girls

    — cricket.com.au (@cricketcomau) September 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उन्होंने खेल को बदला था. जोंस का गुरुवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

बॉर्डर ने कहा के, "मैंने जितने देखे उनमें से जोंस महान नैचुरल क्रिकेटर थे. उन्होंने खेल को बदल दिया था और मुझे वो काफी पसंद थे."

  • Cricket Australia is deeply saddened to learn of the passing of Dean Jones, aged 59.

    Jones represented Australia in 52 Tests and 164 One-Day Internationals, winning admirers the world over with his dashing shot-making and superb fielding.

    Full release: https://t.co/A9Y6SSSXpz pic.twitter.com/NzjBX3NJgN

    — Cricket Australia (@CricketAus) September 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोंस ऑस्ट्रेलियाई के महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं उन्होंने 1986 में मद्रास टेस्ट में शानदार पारी खेली थी. उस मैच में जोंस ने 210 रन बनाए थे. जोंस हाल ही में डिहायड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे.

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने देश के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. जोंस का गुरुवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बायन में लैंगर ने कहा, "वो शानदार खिलाड़ी और शानदार इंसान थे. उनके निधन की खबर सुनकर हम हैरान और दुखी हैं."

  • Justin Langer on Dean Jones: "What a great player and a great bloke. We are shocked and very sad to hear of his passing."

    — cricket.com.au (@cricketcomau) September 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "जोंस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी थे. खेल से स्वर्णिम समय के महान खिलाड़ी और महान शख्सियत. एलन बॉर्डर की कप्तानी में 1987 में विश्व कप जीत और 1989 की एशेज सीरीज में जीत में उनकी भूमिका बेहद अहम थी."

लैंगर ने कहा, "मद्रास टेस्ट में उनका दोहरा शतक सर्वकालिक महान पारियों में से एक है. खेल उन्हें याद करेगा और पूरे विश्व में फैले उनके समर्थक भी."

  • JL: His double century in Madras was one of the greatest and most courageous innings of all time. We can only hope to make Australians as proud of our team as they were of Deano, he will be missed by the game and millions of people around the world. Our love to Jane and the girls

    — cricket.com.au (@cricketcomau) September 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उन्होंने खेल को बदला था. जोंस का गुरुवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

बॉर्डर ने कहा के, "मैंने जितने देखे उनमें से जोंस महान नैचुरल क्रिकेटर थे. उन्होंने खेल को बदल दिया था और मुझे वो काफी पसंद थे."

  • Cricket Australia is deeply saddened to learn of the passing of Dean Jones, aged 59.

    Jones represented Australia in 52 Tests and 164 One-Day Internationals, winning admirers the world over with his dashing shot-making and superb fielding.

    Full release: https://t.co/A9Y6SSSXpz pic.twitter.com/NzjBX3NJgN

    — Cricket Australia (@CricketAus) September 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोंस ऑस्ट्रेलियाई के महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं उन्होंने 1986 में मद्रास टेस्ट में शानदार पारी खेली थी. उस मैच में जोंस ने 210 रन बनाए थे. जोंस हाल ही में डिहायड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.