ETV Bharat / sports

VIDEO: लैंगर ने 80 साल के बुजुर्ग को दी ऑस्ट्रेलिया टीम की कैप

न्यू साउथ वेल्स में जंगल में लगी आग से पीड़ित बुजुर्ग प्रशंसक बिल डीन को ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने एससीजी पर टीम की ट्रेनिंग कैप दी.

Langer
Langer
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:53 AM IST

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक भावुक पल साझा किया जब टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने 80 साल के विकलांग प्रशंसक को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर टीम की ट्रेनिंग कैप दी.

सीए ने इसका एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि उस बुजुर्ग प्रशंसक का नाम बिल डीन है.

सीए ने बताया कि डीन न्यू साउथ वेल्स में लगी जंगल में आग से पीड़ित हैं. इस आग ने अभी तक सात जानें ले ली हैं और 200 घरों को तबाह कर दिया है.

  • Bill Dean's home town of Lithgow has been struck by bushfires and his son-in-law’s house was nearly lost.
    Bill wasn’t going to watch our Aussies train today because the smoky air was rough on his emphysema.
    But he made it - and shared a special moment with coach Justin Langer. pic.twitter.com/jc1iaXM7cv

    — Cricket Australia (@CricketAus) January 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीए ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,"बाकी ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तरह बिल डीन भी हालिया दौर में मुश्किलों से गुजर रहे हैं. उनका गृहनगर लिथगो आग की चपेट में आ गया और उनके दामाद का घर लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया. बिल आग के कारण आज का टीम का अभ्यास सत्र नहीं देखने वाले थे क्योंकि धुएं का उन पर असर पड़ता लेकिन वो एससीजी आए और कोच जस्टिन लैंगर ने उनके साथ विशेष समय बिताया."

वीडियो में डीन ने लैंगर का शुक्रिया अदा किया और कहा,"धन्यवाद जस्टिन. आपने मेरे जीवन में साल जोड़ दिए."

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को शुक्रवार से एसीजी पर तीसरा टेस्ट मैच खेलना है.

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक भावुक पल साझा किया जब टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने 80 साल के विकलांग प्रशंसक को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर टीम की ट्रेनिंग कैप दी.

सीए ने इसका एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि उस बुजुर्ग प्रशंसक का नाम बिल डीन है.

सीए ने बताया कि डीन न्यू साउथ वेल्स में लगी जंगल में आग से पीड़ित हैं. इस आग ने अभी तक सात जानें ले ली हैं और 200 घरों को तबाह कर दिया है.

  • Bill Dean's home town of Lithgow has been struck by bushfires and his son-in-law’s house was nearly lost.
    Bill wasn’t going to watch our Aussies train today because the smoky air was rough on his emphysema.
    But he made it - and shared a special moment with coach Justin Langer. pic.twitter.com/jc1iaXM7cv

    — Cricket Australia (@CricketAus) January 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीए ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,"बाकी ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तरह बिल डीन भी हालिया दौर में मुश्किलों से गुजर रहे हैं. उनका गृहनगर लिथगो आग की चपेट में आ गया और उनके दामाद का घर लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया. बिल आग के कारण आज का टीम का अभ्यास सत्र नहीं देखने वाले थे क्योंकि धुएं का उन पर असर पड़ता लेकिन वो एससीजी आए और कोच जस्टिन लैंगर ने उनके साथ विशेष समय बिताया."

वीडियो में डीन ने लैंगर का शुक्रिया अदा किया और कहा,"धन्यवाद जस्टिन. आपने मेरे जीवन में साल जोड़ दिए."

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को शुक्रवार से एसीजी पर तीसरा टेस्ट मैच खेलना है.

Intro:Body:

लैंगर ने 80 साल के बुजुर्ग को दी ऑस्ट्रेलिया की ट्रेनिंग कैप



 



न्यू साउथ वेल्स में जंगल में लगी आग से पीड़ित बुजुर्ग प्रशंसक बिल डीन को ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने एससीजी पर टीम की ट्रेनिंग कैप दी.





सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक भावुक पल साझा किया जब टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने 80 साल के विकलांग प्रशंसक को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर टीम की ट्रेनिंग कैप दी.



सीए ने इसका एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि उस बुजुर्ग प्रशंसक का नाम बिल डीन है.



सीए ने बताया कि डीन न्यू साउथ वेल्स में लगी जंगल में आग से पीड़ित हैं. इस आग ने अभी तक सात जानें ले ली हैं और 200 घरों को तबाह कर दिया है.



सीए ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,"बाकी ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तरह बिल डीन भी हालिया दौर में मुश्किलों से गुजर रहे हैं. उनका गृहनगर लिथगो आग की चपेट में आ गया और उनके दामाद का घर लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया. बिल आग के कारण आज का टीम का अभ्यास सत्र नहीं देखने वाले थे क्योंकि धुएं का उन पर असर पड़ता लेकिन वो एससीजी आए और कोच जस्टिन लैंगर ने उनके साथ विशेष समय बिताया."



वीडियो में डीन ने लैंगर का शुक्रिया अदा किया और कहा,"धन्यवाद जस्टिन. आपने मेरे जीवन में साल जोड़ दिए."



ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को शुक्रवार से एसीजी पर तीसरा टेस्ट मैच खेलना है.


Conclusion:
Last Updated : Jan 2, 2020, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.