ETV Bharat / sports

COVID-19: लंकाशर क्रिकेट क्लब के चेयरमैन डेविड हॉजकिस की मौत - डेविड हॉजकिस news

71 साल के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के चेयरमैन डेविड हॉजकिस की कोविड-19 के कारण मौत हो गई.

David Hodgkiss
David Hodgkiss
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 9:01 AM IST

लंदन: लंकाशायर क्रिकेट क्लब के चेयरमैन डेविड हॉजकिस की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है. वह 71 साल के थे.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे. वह 1998 में इससे जुड़े थे और अप्रैल 2017 इसके चेयरमैन बने थे. वे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन के तौर पर भी कार्यरत थे.

COVID-19, Lancashire county cricket club, David Hodgkiss
लंकाशायर क्रिकेट क्लब
क्लब ने एक बयान में कहा, " उनके परिवार की ओर से सही समय पर एक बयान जारी किया जाएगा. लेकिन हमारी सच्ची संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है. डेविड के परिवार के साथ-साथ लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए ये भी ये बड़े दुख का कारण है."लंकाशायर के मुख्यकारी अधिकारी अधिकारी डेनियल गिडने कहा, " अपने महान दोस्त को खोकर मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं."
COVID-19, Lancashire county cricket club, David Hodgkiss
डेविड हॉजकिस

इससे पहले पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया. वह 95 साल के थे. साल 1959 से 1961 के बीच लगातार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आजम का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. शनिवार को लंदन के एकअस्पताल में उनका निधन हो गया.

COVID-19, Lancashire county cricket club, David Hodgkiss
डेविड हॉजकिस

अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) और सोमाली फुटबॉल महासंघ (एसएफएफ) ने सोमालिया के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुल कादिर मोहम्मद फराह की भी कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी. फराह की उत्तर पश्चिम लंदन में मंगलवार को 59 साल की उम्र में मौत हो गई.

बता दें कि विश्व के अधिकांश देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 8 लाख से भी ज्यादा इससे संक्रमित हैं.

लंदन: लंकाशायर क्रिकेट क्लब के चेयरमैन डेविड हॉजकिस की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है. वह 71 साल के थे.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे. वह 1998 में इससे जुड़े थे और अप्रैल 2017 इसके चेयरमैन बने थे. वे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन के तौर पर भी कार्यरत थे.

COVID-19, Lancashire county cricket club, David Hodgkiss
लंकाशायर क्रिकेट क्लब
क्लब ने एक बयान में कहा, " उनके परिवार की ओर से सही समय पर एक बयान जारी किया जाएगा. लेकिन हमारी सच्ची संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है. डेविड के परिवार के साथ-साथ लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए ये भी ये बड़े दुख का कारण है."लंकाशायर के मुख्यकारी अधिकारी अधिकारी डेनियल गिडने कहा, " अपने महान दोस्त को खोकर मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं."
COVID-19, Lancashire county cricket club, David Hodgkiss
डेविड हॉजकिस

इससे पहले पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया. वह 95 साल के थे. साल 1959 से 1961 के बीच लगातार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आजम का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. शनिवार को लंदन के एकअस्पताल में उनका निधन हो गया.

COVID-19, Lancashire county cricket club, David Hodgkiss
डेविड हॉजकिस

अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) और सोमाली फुटबॉल महासंघ (एसएफएफ) ने सोमालिया के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुल कादिर मोहम्मद फराह की भी कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी. फराह की उत्तर पश्चिम लंदन में मंगलवार को 59 साल की उम्र में मौत हो गई.

बता दें कि विश्व के अधिकांश देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 8 लाख से भी ज्यादा इससे संक्रमित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.