लंदन: लंकाशायर क्रिकेट क्लब के चेयरमैन डेविड हॉजकिस की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है. वह 71 साल के थे.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे. वह 1998 में इससे जुड़े थे और अप्रैल 2017 इसके चेयरमैन बने थे. वे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन के तौर पर भी कार्यरत थे.
इससे पहले पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया. वह 95 साल के थे. साल 1959 से 1961 के बीच लगातार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आजम का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. शनिवार को लंदन के एकअस्पताल में उनका निधन हो गया.
अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) और सोमाली फुटबॉल महासंघ (एसएफएफ) ने सोमालिया के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुल कादिर मोहम्मद फराह की भी कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी. फराह की उत्तर पश्चिम लंदन में मंगलवार को 59 साल की उम्र में मौत हो गई.
बता दें कि विश्व के अधिकांश देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 8 लाख से भी ज्यादा इससे संक्रमित हैं.