ETV Bharat / sports

'प्रतिस्पर्धी मैचों में नहीं खेलने से असर पड़ता है, लेकिन आपको हल निकालना होता है' - KL Rahul updates

राहुल ने दूसरे वनडे से पहले कहा, "एक बल्लेबाज होने के नाते मुझे लगता है कि मैच खेलने से मैं अच्छी लय में रहता हूं."

KL Rahul
KL Rahul
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 8:08 PM IST

पुणे : केएल राहुल तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल पाने के कारण कुंद पड़ गए थे लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा था जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले वनडे के दौरान फॉर्म में वापसी करने में सफल रहे.

देखिए वीडियो

राहुल टी20 सीरीज में रन बनाने के लिए जूझते रहे लेकिन पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक बनाने के अलावा अच्छी विकेटकीपिंग भी की.

राहुल ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, "एक बल्लेबाज होने के नाते मुझे लगता है कि मैच खेलने से मैं अच्छी लय में रहता हूं."

उन्होंने कहा, "मैं क्रीज पर जितना अधिक समय बिताना चाहता था उतना समय मुझे नहीं मिला. मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि यह बात मेरे दिमाग में थी. आप चाहे अभ्यास करो या नेट सत्र में समय बिताओ आपको अच्छी तरह से तैयार रहने का रास्ता खोजना पड़ता है."

राहुल ने कहा, "इस लिहाज से मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी की लेकिन मैच खेलते हुए जो समय बिताया जाता है उसका कोई सानी नहीं."

ऋषभ पंत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी और इशान किशन के मौकों का फायदा उठाने के कारण राहुल समझते हैं कि खेल के छोटे प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह टीम में अपना स्थान पक्का नहीं मान सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इस भारतीय टीम का हिस्सा होते हो तो जानते हो कि प्रतिस्पर्धा वास्तव में कड़ी है और आप कभी अपने स्थान को लेकर सहज होकर नहीं बैठ सकते. आपको हमेशा चुनौती का सामना करना होगा. ’’

राहुल ने कहा, "हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और आपको हमेशा अपने खेल पर काम करना होता है. आपको जो भी मौका मिलता है उसका पूरा फायदा उठाना होता है."

उन्होंने कहा कि खराब दौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के करियर का हिस्सा है और वह इसको लेकर परेशान नहीं थे.

राहुल ने कहा, "यह करियर का हिस्सा है और हर कोई इससे गुजरता है. मैंने कुछ भी अलग हटकर नहीं किया और मैं बहुत तनाव में नहीं था. एक खिलाड़ी के रूप में आप निराश हो सकते हैं जैसे कि मैं लंबे समय तक बाहर बैठा रहा."

यह भी पढ़ें- चिंकी यादव, मनु भाकर और राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

उन्होंने कहा, "उन तीन या साढ़े तीन महीने के बाद मैं भी टीम के हर खिलाड़ी की तरह अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप इसे स्वीकार करते हो."

पुणे : केएल राहुल तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल पाने के कारण कुंद पड़ गए थे लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा था जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले वनडे के दौरान फॉर्म में वापसी करने में सफल रहे.

देखिए वीडियो

राहुल टी20 सीरीज में रन बनाने के लिए जूझते रहे लेकिन पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक बनाने के अलावा अच्छी विकेटकीपिंग भी की.

राहुल ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, "एक बल्लेबाज होने के नाते मुझे लगता है कि मैच खेलने से मैं अच्छी लय में रहता हूं."

उन्होंने कहा, "मैं क्रीज पर जितना अधिक समय बिताना चाहता था उतना समय मुझे नहीं मिला. मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि यह बात मेरे दिमाग में थी. आप चाहे अभ्यास करो या नेट सत्र में समय बिताओ आपको अच्छी तरह से तैयार रहने का रास्ता खोजना पड़ता है."

राहुल ने कहा, "इस लिहाज से मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी की लेकिन मैच खेलते हुए जो समय बिताया जाता है उसका कोई सानी नहीं."

ऋषभ पंत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी और इशान किशन के मौकों का फायदा उठाने के कारण राहुल समझते हैं कि खेल के छोटे प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह टीम में अपना स्थान पक्का नहीं मान सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इस भारतीय टीम का हिस्सा होते हो तो जानते हो कि प्रतिस्पर्धा वास्तव में कड़ी है और आप कभी अपने स्थान को लेकर सहज होकर नहीं बैठ सकते. आपको हमेशा चुनौती का सामना करना होगा. ’’

राहुल ने कहा, "हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और आपको हमेशा अपने खेल पर काम करना होता है. आपको जो भी मौका मिलता है उसका पूरा फायदा उठाना होता है."

उन्होंने कहा कि खराब दौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के करियर का हिस्सा है और वह इसको लेकर परेशान नहीं थे.

राहुल ने कहा, "यह करियर का हिस्सा है और हर कोई इससे गुजरता है. मैंने कुछ भी अलग हटकर नहीं किया और मैं बहुत तनाव में नहीं था. एक खिलाड़ी के रूप में आप निराश हो सकते हैं जैसे कि मैं लंबे समय तक बाहर बैठा रहा."

यह भी पढ़ें- चिंकी यादव, मनु भाकर और राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

उन्होंने कहा, "उन तीन या साढ़े तीन महीने के बाद मैं भी टीम के हर खिलाड़ी की तरह अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप इसे स्वीकार करते हो."

Last Updated : Mar 25, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.