हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को हुए विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने अकेले जितने रन बनाए, उतने रन आरसीबी के सभी खिलाड़ी मिल कर भी न बना सके. राहुल ने 69 गेंदों का सामना कर 132 रन बना कर नाबाद लौटे.
28 वर्षीय राहुल ने आरसीबी के डेल स्टेन, उमेश यादव, नवदीप यादव और शिवम दुबे की गेंद को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के हर कोने में पहुंचाया. उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी में 14 चौके और सात छक्के जड़े थे.
इतना ही नहीं, राहुल की किस्मत ने भी उनका काफी साथ दिया था. विराट ने उनके दो बार कैच छोड़े थे. ये पारी खेल कर राहुल ने नाम कई रिकॉर्ड्स हुए. आइए देखते हैं उन्होंने कौन से रिकॉर्ड बनाए-
1) राहुल ने 132 रनों की नाबाद पारी खेली और ऋषभ पंत (128 नाबाद रन) के आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी के व्यक्तिगत स्कोर को पछाड़ दिया है.
2) आईपीएल के इतिहास में राहुल अब तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान रहते हुए और कप्तान न रहते हुए, दोनों बार शतक जड़े हैं. उनसे पहले ये कारनामा वीरेंद्र सहवाग और डेविड वॉर्नर कर चुके हैं.
3) राहुल का 132 का स्कोर आईपीएल में किसी भी कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
132* – केएल राहुल, 2020
126 – डेविड वॉर्नर, 2017
119 – वीरेंद्र सहवाग, 2011
113 – विराट कोहली, 2016
109 – विराट कोहली, 2016
108* – विराट कोहली, 2016
4) इतना ही नहीं राहुल सबसे तेजी से (60 पारियों में) 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के आठ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है.
5) राहुल आईपीएल 2020 में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने.