अबु धाबी : शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. चार बार की चैंपियन टीम मुंबई को पंजाब का सामना करना होगा. पंजाब में राहुल और अग्रवाल का फॉर्म शानदार चल रहा है. दोनों टीमें काफी जोश में नजर आ रही हैं.
इस मैदान पर पंजाब ने दो मैच खेले हैं जो उन्होंने जीते हैं. मुंबई ने यहां तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक में जीत और दो में हार का सामना किया है.
गौरतलब है कि दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार कर आ रही हैं. इस मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, कायरन पोलार्ड, रवि बिश्नोई पर नजर होंगी.
आज के मैच में ये 6 रिकॉर्ड कायम हो सकते हैं-
- मयंक अग्रवाल अगर आज 13 रन बना लें तो उनके आईपीएल में 1500 रन पूरे हो जाएंगे.
- अगर आज केएल राहुल 26 रन बना लेंगे तो उनके पंजाब के लिए 1500 रन पूरे हो जाएंगे.
- 2 रन बनाते ही रोहित शर्मा के आईपीएल में 5000 रन पूरे हा जाएंगे.
- 2 छक्के जड़ते ही सूर्यकुमार यादव अपने आईपीएल करियर के 50 छक्के पूरे कर लेंगे.