हैदराबाद: इस वक्त देश और दुनिया में फैले नोवल कोरोनावायरस के चलते सभी सरकारें परेशान हैं और कोरोना ये बचने के तरीके बता रही हैं. इसी बीच कई क्रिकेटरों ने भी लोगों को जागरूक करने का बीडा उठाया हुआ है.
-
#keepyourhandscleenchallange @covid19 @WHO @OfficialSLC pic.twitter.com/Qk9ijPHpev
— Kusal Mendis (@kusalmendis1) March 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#keepyourhandscleenchallange @covid19 @WHO @OfficialSLC pic.twitter.com/Qk9ijPHpev
— Kusal Mendis (@kusalmendis1) March 19, 2020#keepyourhandscleenchallange @covid19 @WHO @OfficialSLC pic.twitter.com/Qk9ijPHpev
— Kusal Mendis (@kusalmendis1) March 19, 2020
हाल के दिनों में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा ने भी एक वीडियो शेयर कर के लोगों को जागरूक किया तो इसी लिस्ट में श्रीलंका के क्रिकेटर कुसल मेंडिस भी शामिल हो गए. मेंडिस ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से आग्रह किया कि वो भी हाथ धोएं लेकिन उस वीडियो में कुसल ने पानी की बर्बादी की जिसके बाद लोगों ने उनको ट्विटर पर खूब ट्रोल किया.
श्रीलंका के 25 वर्षीय क्रिकेटर कुसल मेंडिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने हाथ हैंडवॉश से धोते हुए नजर आए. उन्होंने साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और श्रीलंका क्रिकेट को भी टैग किया लेकिन इस वीडियो में करीब 20 सेकंड तक वो नल खोलकर हाथ धोते रहे जिसके चलते ट्विटर पर उनको लोगो ने पानी की बर्बादी करने के चलते ट्रोल किया.
कई लोगों ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि वो हाथ धो कर कोरोनावायरस से बच जाएंगे लेकिन इतनी देर तक अगर वो नल खोलेंगे तो पानी की कमी हो जाएगी.
कई लोगों ने हालांकि उनकी तारीफ की और हाथ साफ रखने के लिए चलाए एक अभियान का सपॉर्ट भी किया.
कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित किया है जिसके कारण कई देश परेशान हैं. भारत में इसके संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है.
बता दें कि मेंडिस ने अभी तक अपने करियर में 44 टेस्ट, 76 वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं.