ETV Bharat / sports

ICC ने लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की -  आईसीसी

अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट समिति ने कोविड महामारी को देखते हुए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है.

ICC
ICC
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:40 PM IST

दुबई: अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है.

कोविड-19 के कारण पूरे विश्व में क्रिकेट रुकी हुई है और इसकी वापसी को लेकर कोई वक्त निश्चित भी नहीं है लेकिन वापसी के समय क्रिकेट में होने वाले बदलावों की चर्चा जोरों पर है जिसमें से गेंद पर सलाइवा और पसीने के इस्तेमाल को रोकना भी शामिल है.

  • 👉 Use of saliva to shine ball is prohibited, sweat allowed
    👉 Local umpires to be used for international fixtures

    The ICC Cricket Committee has made recommendations for measures to be implemented for the return of international cricket 👇

    — ICC (@ICC) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "आईसीसी क्रिकेट समिति ने आईसीसी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर पीटर हारकोर्ट से लार के माध्यम से वायरस के संचरण के बढ़े हुए जोखिम के बारे में सुना. इसके बाद सर्वसम्मति से यह सिफारिश की गई कि गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग वर्जित होगा."

आईसीसी ने कहा, "समिति ने चिकित्सा सलाह पर भी ध्यान दिया कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि पसीने के माध्यम से वायरस बढ़ सकता है."

ICC, Anil Kumble, Ban on Saliva
आईसीसी क्रिकेट समिति

आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में अनिल कुंबले ने कहा, "गेंद की शाइन को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल, खासतौर से लाल गेंद फॉर्मेट में होता है, जिससे गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलती है लेकिन ऐसा करने से अब सेहत पर खतरा दिख रहा है."

पिछले महीने से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि सुरक्षा मानकों के तहत आईसीसी इसे बैन कर देगा.

ICC, Anil Kumble, Ban on Saliva
अनिल कुंबले

सोमवार को हुई आईसीसी की यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए हुई थी. इस कमिटी ने एक बार फिर प्रत्येक इंटरनैशनल मैच में गैर तटस्थ अंपायरों के नियम को वापस लाने पर जोर दिया.

कमिटी ने कहा कि मौजूदा दौर में हम सभी असमान्य स्थिति का सामना कर रहे हैं. इस समय कमिटी की ये सभी सिफारिशें अंतरिम हैं, जिनसे सभी की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके और क्रिकेट को वापस पटरी पर लाया जा सके.

समिति अब अपनी सिफारिशें जून के शुरूआत में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजेगी ताकि इन सिफारिशों और सुझावों को मंजूरी मिल सके.

दुबई: अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है.

कोविड-19 के कारण पूरे विश्व में क्रिकेट रुकी हुई है और इसकी वापसी को लेकर कोई वक्त निश्चित भी नहीं है लेकिन वापसी के समय क्रिकेट में होने वाले बदलावों की चर्चा जोरों पर है जिसमें से गेंद पर सलाइवा और पसीने के इस्तेमाल को रोकना भी शामिल है.

  • 👉 Use of saliva to shine ball is prohibited, sweat allowed
    👉 Local umpires to be used for international fixtures

    The ICC Cricket Committee has made recommendations for measures to be implemented for the return of international cricket 👇

    — ICC (@ICC) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "आईसीसी क्रिकेट समिति ने आईसीसी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर पीटर हारकोर्ट से लार के माध्यम से वायरस के संचरण के बढ़े हुए जोखिम के बारे में सुना. इसके बाद सर्वसम्मति से यह सिफारिश की गई कि गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग वर्जित होगा."

आईसीसी ने कहा, "समिति ने चिकित्सा सलाह पर भी ध्यान दिया कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि पसीने के माध्यम से वायरस बढ़ सकता है."

ICC, Anil Kumble, Ban on Saliva
आईसीसी क्रिकेट समिति

आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में अनिल कुंबले ने कहा, "गेंद की शाइन को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल, खासतौर से लाल गेंद फॉर्मेट में होता है, जिससे गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलती है लेकिन ऐसा करने से अब सेहत पर खतरा दिख रहा है."

पिछले महीने से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि सुरक्षा मानकों के तहत आईसीसी इसे बैन कर देगा.

ICC, Anil Kumble, Ban on Saliva
अनिल कुंबले

सोमवार को हुई आईसीसी की यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए हुई थी. इस कमिटी ने एक बार फिर प्रत्येक इंटरनैशनल मैच में गैर तटस्थ अंपायरों के नियम को वापस लाने पर जोर दिया.

कमिटी ने कहा कि मौजूदा दौर में हम सभी असमान्य स्थिति का सामना कर रहे हैं. इस समय कमिटी की ये सभी सिफारिशें अंतरिम हैं, जिनसे सभी की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके और क्रिकेट को वापस पटरी पर लाया जा सके.

समिति अब अपनी सिफारिशें जून के शुरूआत में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजेगी ताकि इन सिफारिशों और सुझावों को मंजूरी मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.