हैदराबाद : चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने खुलासा किया है कि केएस भरत टीम इंडिया में चुने जाने के काफी करीब थे. प्रसाद ने कहा कि रिद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी के कारण भरत को थोड़ा इंतजार करना होगा.
केएस भरत चुने जाने के बहुत करीब
एमएसके प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हमने इंडिया ए के प्रदर्शन को ध्यान में रखा है. श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है और नवदीप सैनी ने भी अच्छा किया है. इसके अलावा लंबे प्रारूप में केएस भरत चुने जाने के बहुत करीब था.''
उन्होंने कहा, ''ये नियम है कि जब कोई सीनियर या स्थापित खिलाड़ी चोट से उबरता है, तो उसे टीम में मौका दिया जाता है. इसलिए हमने रिद्धिमान साहा को वापसी का मौका दिया है लेकिन मैं बता सकता हूं कि भरत इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने 3 शतक लगाए हैं. वो टीम में शामिल होने के काफी करीब था.
भरत ने 686 रन बनाए
केएस भरत ने इंडिया ए के लिए अपने पिछले 11 मैचों में 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद के साथ 686 रन बनाए हैं. विकेट के पीछ भरत ने 41 कैच भी पकड़े हैं और 6 स्टंपिंग भी की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 106 रन, इंग्लैंड लांयस के खिलाफ 142 रन और श्रीलंका के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए साहा और सैनी को मिला टीम में मौका
साहा की वापसी
दूसरी तरफ रिद्धिमान साहा की लगभग डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. उन्हें पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोट लगी थी जिसके कारण वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के शुरुआत में हुई सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. ये दौरा साहा के लिए टीम में जगह बनाए रखने के लिए आखिरी मौका हो सकता है.