ETV Bharat / sports

KPL सट्टेबाजी : बेलारी टस्कर्स के मालिक को लुकआउट सर्कुलर जारी

कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेलारी टस्कर्स के मालिक अरविंद वेंकाटेश रेड्डी के खिलाफ लुकलाउट सर्कुलर जारी हुआ है.

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:38 PM IST

KPL

बेंगलुरू: पुलिस अरविंद को लीग में उनकी फिक्सिंग में संलिप्त्ता के कारण ढूंढ़ रही है. पुलिस को शक है कि अरविंद विदेश भाग चुके हैं.

केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस सहायक अधिक्षक एस.एम. नागराज ने मीडिया को बताया, "अरविंद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. वह जब भी देश में कदम रखेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

पुलिस को शक है कि अरविंद को जब पता चला कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है तो वह दुबई भाग गए.

अरविंद 2018 तक टीम के मालिक थे. इस टीम को अब उनके संबंधी और बहन संभालते हैं.

अरविंद वेंकाटेश रेड्डी
अरविंद वेंकाटेश रेड्डी

पुलिस ने पहले भी अरविंद से पूछताछ की थी लेकिन पुख्ता सबूत न होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया था.

अधिकारी ने बताया कि सीएम गौतम और अब्रार काजी की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस को अरविंद के खिलाफ नए सूबत मिले हैं.

इससे पहले पुलिस ने बेलागावी पैंथर्स टीम के मालिक अशफाक अली को गिरफ्तार किया था.

वहीं पुलिस ने सय्यम और हरियाणा के रहने वाले सट्टेबाज को शनिवार को दूसरी बार पेश किया. स्थानीय अदालत ने सय्यम को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इन दोनों पर भी केपीएल में सट्टेबाजी के आरोप हैं.

बेंगलुरू: पुलिस अरविंद को लीग में उनकी फिक्सिंग में संलिप्त्ता के कारण ढूंढ़ रही है. पुलिस को शक है कि अरविंद विदेश भाग चुके हैं.

केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस सहायक अधिक्षक एस.एम. नागराज ने मीडिया को बताया, "अरविंद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. वह जब भी देश में कदम रखेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

पुलिस को शक है कि अरविंद को जब पता चला कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है तो वह दुबई भाग गए.

अरविंद 2018 तक टीम के मालिक थे. इस टीम को अब उनके संबंधी और बहन संभालते हैं.

अरविंद वेंकाटेश रेड्डी
अरविंद वेंकाटेश रेड्डी

पुलिस ने पहले भी अरविंद से पूछताछ की थी लेकिन पुख्ता सबूत न होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया था.

अधिकारी ने बताया कि सीएम गौतम और अब्रार काजी की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस को अरविंद के खिलाफ नए सूबत मिले हैं.

इससे पहले पुलिस ने बेलागावी पैंथर्स टीम के मालिक अशफाक अली को गिरफ्तार किया था.

वहीं पुलिस ने सय्यम और हरियाणा के रहने वाले सट्टेबाज को शनिवार को दूसरी बार पेश किया. स्थानीय अदालत ने सय्यम को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इन दोनों पर भी केपीएल में सट्टेबाजी के आरोप हैं.

Intro:Body:

बेंगलुरू: कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेलारी टस्कर्स के मालिक अरविंद वेंकाटेश रेड्डी के खिलाफ लुकलाउट सर्कुलर जारी हुआ है.  पुलिस अरविंद को लीग में उनकी फिक्सिंग में संलिप्त्ता के कारण ढूंढ़ रही है. पुलिस को शक है कि अरविंद विदेश भाग चुके हैं.



केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस सहायक अधिक्षक एस.एम. नागराज ने मीडिया को बताया, "अरविंद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. वह जब भी देश में कदम रखेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."



पुलिस को शक है कि अरविंद को जब पता चला कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है तो वह दुबई भाग गए.



अरविंद 2018 तक टीम के मालिक थे. इस टीम को अब उनके संबंधी और बहन संभालते हैं. 



पुलिस ने पहले भी अरविंद से पूछताछ की थी लेकिन पुख्ता सबूत न होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया था.



अधिकारी ने बताया कि सीएम गौतम और अब्रार काजी की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस को अरविंद के खिलाफ नए सूबत मिले हैं.



इससे पहले पुलिस ने बेलागावी पैंथर्स टीम के मालिक अशफाक अली को गिरफ्तार किया था.



वहीं पुलिस ने सय्यम और हरियाणा के रहने वाले सट्टेबाज को शनिवार को दूसरी बार पेश किया. स्थानीय अदालत ने सय्यम को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इन दोनों पर भी केपीएल में सट्टेबाजी के आरोप हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.