सिडनी: भारत के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाद रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान कायम रखे हैं.
वहीं गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज दो अर्धशतक जमाए थे. इस सीरीज में भारत को 1-2 से शिकस्त मिली थी. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीमित ओवरों की सीरीज से दूर रहने वाले रोहित नंबर दो पर कायम हैं. वह तीसरे नंबर पर कायम पाकिस्तान के बाबर आजम से पांच अंक आगे हैं.
वनडे सीरीज के पहले मैच में 90 और तीसरे मैच में 92 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने पहली बार शीर्ष-50 में जगह बनाई है. वह 553 अंकों के साथ 49वें स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम से वनडे सीरीज में क्रमश: 114, 60 और 75 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान एरॉन फिंच करियर में सबसे ज्यादा 791 अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर हैं.
सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 62-62 गेंदों पर दो शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ ने 2018 के बाद से शीर्ष-20 में वापसी की है. वह इस समय 707 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं.
194.18 की स्ट्राइक रेट से वनडे सीरीज के तीन मैचों में 167 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल 20वें नंबर पर आ गए हैं.
बल्लेबाजों के दबदबे वाली सीरीज में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर ने काफी प्रभाव छोड़ा. वह पहली बार शीर्ष-20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. जाम्पा 623 अंकों के साथ 14वें स्थान पर हैं. जोश हेजलवुड छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि भारत के बुमराह तीसरे स्थान पर हैं.