हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे काफी खिलाड़ियों की तरह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रह रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस से सवाल जवाब वाला सेशन रखा. इसमें फैंस के कई सवालों के भुवी ने जवाब दिए.
30 वर्षीय क्रिकेटर से एक फैन ने उनके और उनकी पत्नी नूपुर के बीच हुए प्रपोजल को लेकर सवाल किया. उसने पूछा- किसने पहले प्रपोज किया था, आपने या नूपुर मैम ने? इस पर भुवी ने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा कि पहले खुद उन्होंने नूपुर को प्रपोज किया था.
इतना ही नहीं एक फैन ने उनसे पूछा कि सर मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं. इसपर भुवी ने कहा कि साहसी बने रहो और मुस्कुराते रहो.
गौरतलब है कि नूपुर और भुवी की पहली बार मुलाकात साल 2001 में हुई थी. फिर उन्होंने साल 2017 में शादी की थी.
क्रिकेट की बात करें तो मेरठ के इस क्रिकेटर ने लॉकडाउन से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज से क्रिकेट में वापसी करने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन अब वनडे में उनकी वापसी औ टल गई है.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के लिए खेलने में अभी भी सक्षम हूं: लियाम प्लंकेट
भुवी 2018-19 में नंबर-1 भारतीय गेंदबाज रहे थे लेकिन इंजरी के कारण उनको क्रिकेट से दूर होना पड़ा था. उन्होंने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड का पूरा टूर छोड़ना पड़ा था.