नई दिल्ली: सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल, एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला शामिल है. एलिमिनेटर मुकाबला 28 मार्च को होगा, जबकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले क्रमश: 29 तथा 30 मार्च को होंगे.
पहला सेमीफाइनल एक तथा दूसरा सेमीफाइनल दो अप्रैल को होगा. फाइनल मुकाबला चार अप्रैल को होगा. राजकोट ने पहले से ही एलीट बी ग्रुप मुकाबलों की मेजबानी की थी, जिसमें रेलवे, बंगाल, सौराष्ट्र, हरियाणा, असम और उत्तराखंड शामिल थे.
ये भी पढ़ें- महिला वनडे: नागालैंड 17 रन पर सिमटा, मुंबई ने चार गेंद में लक्ष्य हासिल किया
घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई ने बुधवार को जारी सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में नगालैंड को सिर्फ 17 रन पर ढेर करने के बाद चार गेंद में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया. ये मुकाबला यहां मौजूदा महिला सीनियर एकदिवसीय ट्रॉफी के दौरान होलकर स्टेडियम में खेला गया. मुंबई की कप्तान और तेज गेंदबाज सयाली सतघरे ने पांच रन देकर सात विकेट चटकाए.