बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने नरेंद्र मोदी की अपील पांच अप्रैल और रात नौ बजे से नौ मिनट के लिए घर की बत्तियों को बुझा कर दीये जलाने का समर्थन किया है. राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह ने भी इसका समर्थन किया है.
केएल राहुल ने पीएम मोदी की अपील को लेकर लिखा था, “5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट, उठिए! प्रकाश जलाइए! हमें अपनी दहाड़ सुनाइए, अरबों के दिलों की भावनाओं को प्रज्वलित कीजिए और इस वायरस को बिना किसी परेशानी हमारी पिच से बाहर निकाल फेंकिए. स्पॉटलाइट आप पर है, हम साथ में जंग जीत सकते हैं!'
पीएम मोदी ने केएल राहुल की इस अपील की सराहना करते हुए कहा, “आपने इसे बहुत अच्छे से व्यक्त किया राहुल.”
-
You’ve expressed it very well @klrahul11. #9pm9minute https://t.co/lYCxNiaIcp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">You’ve expressed it very well @klrahul11. #9pm9minute https://t.co/lYCxNiaIcp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020You’ve expressed it very well @klrahul11. #9pm9minute https://t.co/lYCxNiaIcp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
राहुल के अलावा हार्दिक और बुमराह ने भी इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों से साथ आने की अपील करते हुए 5 अप्रैल को 'रात 9 बजे 9 मिनट' की पीएम की अपील मानने की गुजारिश की थी.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को भारत के लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोनारस महामारी के खिलाफ लड़ाई में "स्वास्थ्य योद्धाओं" के लिए एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी 'भारत की भावना' दिखाएं, जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए कॉल पर रात 9 बजे मोमबत्ती और लैंप जलाते हैं.
कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ''स्टेडियम की शक्ति उसके प्रशंसकों में है. भारत की आत्मा अपने लोगों में है. आज रात 9 मिनट के लिए 9min चलो दुनिया को दिखाते हैं, हम एक हैं. चलो हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं को दिखाते हैं, हम उनके पीछे खड़े हैं. टीम इंडिया.
यह भी पढ़ें- कोहली ने TWEET करके लोगों से की अपील, कहा- चलो दुनिया को दिखाते हैं, हम एक हैं
मोदी ने लोगों को उनकी छत और बालकनियों पर रहने के लिए याद दिलाया था और उन सभी के लिए आभार व्यक्त करने के लिए जो कोविड -19 से लड़ने के लिए 24 घंटे काम कर रहे थे.