पुणे : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 108 रनों की पारी खेली. ये उनके वनडे करियर का पांचवां शतक था. टी-20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने वनडे सीरीज में दमदार वापसी की थी.
भारत की पारी खत्म होने के बाद राहुल ने मिड इनिंग्स ब्रेक में कमेंटेर्स से कहा, "ये बस शोर को शांत करने के लिए था, ये किसी का अनादर करने के लिए नहीं था. कई लोग हैं जो आपको नीचे गिराना चाहते हैं, कई बार आपको उन्हें नजरअंदाज करना होता है. ये सिर्फ शोर को शांत करवाने का संदेश था."
यह भी पढ़ें- Tweets : राहुल की लाजवाब पारी की पूर्व क्रिकेटर्स ने की जमकर तारीफ
उन्होंने टी-20 सीरीज में फेल होने के बाद वनडे में वापसी करने के बाद कहा, "आज का दिन काफी गर्म था और जरूरी था कि हम साझेदारी निभाए. जो कुछ भी इस 50 ओवर में हासिल किया उससे खुश हूं. रन बानने से आत्मविश्वास बढ़ता है और यही आपको चाहिए होता है. टी-20 सीरीज के बाद काफी निराश था, लेकिन ये सब होता है. कुछ अच्छे शॉट्स तसल्ली देते हैं. खुश हूं कि विराट और ऋषभ के साथ साझेदारी कर सका. जब मैं और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमको 300 के आसपास पहुंचना था, तो इस टोटल से खुश हूं."