कोलकाता : घातक कोरोनावायरस के कारण टी20 वर्ल्ड कप पर तो संकट के बादल मंडरा रहे हैं लेकिन क्रिकेट फैंस को इसी बीच उम्मीद है कि आईपीएल का इस साल आयोजन हो सकता है. हालांकि इस प्रतिष्ठित टी20 लीग की फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि इसके फॉर्मेट में किसी तरह की छेड़छाड़ ना हो. पूर्व चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर का कहना है कि कोरोनावायरस से प्रभावित कैलेंडर में जगह बनाने के लिए आईपीएल के फॉर्मेट में किसी भी तरह की 'छेड़छाड़' उन्हें स्वीकार्य नहीं होगी.
-
Thanks to technology we flagged off the #KKRsahaytavahan to distribute food & hygiene essentials to #amphan victims in the presence of the Hon.Min #AroopBiswas & @DineshKarthik. Great spirit by #TeamKKR in making this happen @KKRiders @MeerFoundation pic.twitter.com/0N9Cy9VNln
— Venky Mysore (@VenkyMysore) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thanks to technology we flagged off the #KKRsahaytavahan to distribute food & hygiene essentials to #amphan victims in the presence of the Hon.Min #AroopBiswas & @DineshKarthik. Great spirit by #TeamKKR in making this happen @KKRiders @MeerFoundation pic.twitter.com/0N9Cy9VNln
— Venky Mysore (@VenkyMysore) June 11, 2020Thanks to technology we flagged off the #KKRsahaytavahan to distribute food & hygiene essentials to #amphan victims in the presence of the Hon.Min #AroopBiswas & @DineshKarthik. Great spirit by #TeamKKR in making this happen @KKRiders @MeerFoundation pic.twitter.com/0N9Cy9VNln
— Venky Mysore (@VenkyMysore) June 11, 2020
मैसूर ने गुरुवार को दावा किया कि सभी फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि ये टूर्नामेंट अपने पूर्ण स्वरूप (जैसे पहले से होता आया है) में आयोजित हो. कोविड-19 महामारी के चलते मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब भी चीजें स्पष्ट नहीं हैं कि इसे इस साल आयोजित किया जाएगा या नहीं, लेकिन टी20 विश्व कप को लेकर चल रही अनिश्चितता के कारण अक्टूबर-नवंबर में एक विंडो बनने की संभावना लग रही है.
केकेआर के सीईओ ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, "एक चीज जो मैं महसूस करता हूं और हम इस बारे में काफी शिद्दत से महसूस करते हैं कि हमें आईपीएल के फॉर्मेट में कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए." उन्होंने पश्चिम बंगाल में अम्फान और कोविड-19 राहत कार्य के लिए केकेआर सहायता वाहन लॉन्च करने के मौके पर कहा कि इसका फॉर्मेट काफी विशेष है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सभी का विचार यही है कि हमें ये टूर्नामेंट पूर्ण फॉर्मेट में आयोजित करना चाहिए, इसमें उतने ही संख्या के मैच होने चाहिए और सभी खिलाड़ी इसका हिस्सा बनें."
ऐसे भी सुझाव आ रहे हैं कि आईपीएल को विदेशी खिलाड़ियों के बिना आयोजित किया जा सकता है क्योंकि कई देशों ने यात्रा संबंधित पाबंदियां लगी हुई हैं और इसके मैचों की संख्या कम कर दी जाए ताकि ये छोटी विंडो में पूरा हो जाए.