मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एस्टल को स्पिनर एजाज पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. एस्टल ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था. उन्होंने पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
📰 https://t.co/APPX3ufg8U #NZvBAN
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📰 https://t.co/APPX3ufg8U #NZvBAN
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 21, 2019📰 https://t.co/APPX3ufg8U #NZvBAN
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 21, 2019
एजाज ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन मैचों में कुल 13 विकेट झटके थे.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 फरवरी से हेमिल्टन में शुरू होगा .
न्यूजीलैंड की टीम :
केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, जीत रावल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, टॉड एस्टल, नील वैगनर, ट्रेंट बाउल्ट, मैट हेनरी, विल यंग।