मोहाली : आईपीएल के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 18 ओवर में 173 रन बनाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. क्रिस गेल और राहुल ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई.
राहुल ने 71 रन बनाए
केएल राहुल ने 36 गेंद में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 71 रन बनाए. वहीं क्रिस गेल ने 28 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 28 रन बनाए. निकोलस पुरन ने 22 गेंद में 36 रन बनाया. मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हुए. मनदीप सिंह ने 9 गेंद में 11 रन बनाया. चेन्नई की ओर से हरभजन सिंह ने 3 विकेट और जडेजा ने 1 विकेट लिया.
120 रनों की साझेदारी
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही. शेन वॉटसन 11 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद मैदान पर उतरे सुरेश रैना ने फॉफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर 120 रनों की साझेदारी की. इस दौरान रैना ने 38 गेंद में 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 53 रन बनाए.
वहीं दूसरी तरफ फॉफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में 4 छक्के और 10 चौके की मदद से 96 रन बनाए. डु प्लेसिस को कुरन ने बोल्ड किया. एमएस धोनी ने 12 गेंद में 10 रन बनाए. वहीं अंबाती रायडू 1 रन बनाकर आउट हुए. केदार जाधव को शमी ने क्लीन बोल्ड आउट किया. पंजाब की तरफ से सैम कुरन ने 3 विकेट और शमी ने 2 विकेट लिया.