हैदराबाद: किंग्स इलेवन पंजाब ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 8 आईपीएल सत्र के बाद, जबकि उनके साथ इंग्लैंड के सैम कुरेन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को भी रिलीज कर दिया है.
पिछले आठ सत्र से मिलर किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य बल्लेबाज में से एक रहे, जिन्होंने 79 मैचों में 138.78 के स्ट्राइक रेट से 1850 रन बनाए हैं.
![एंड्रयू टाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5076286_tye.jpg)
वह टीम से जुड़ने के बाद शुरुआती सत्र में हालांकि प्रभावित नहीं कर सके थे. लेकिन 2013 और 2014 में उन्होंने 150 रन से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से क्रमश 416 और 446 रन जड़े थे.
किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, "डेविड हमारे लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने जाने की इच्छा व्यक्त की थी और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."
वर्ष 2019 में मिलर ने 10 मैचों में 130 के स्ट्राइक रेट से 213 रन जुटाए. करन 2019 सत्र के लिए हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गए विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे 7.2 करोड़ रुपये में शामिल किए गए थे, उन्हें भी रिलीज कर दिया गया है. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में हैट्रिक ली थी.
![किंग्स इलेवन पंजाब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5076286_kings-xi-punjab.jpg)
तमिलनाडु के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी रिलीज कर दिया गया है, जिन्हें 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. टीम ने जिन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, उनमें वेस्ट इंडीज के महान 40 वर्षीय खिलाड़ी क्रिस गेल शामिल है.
क्रिस गेल को किंग्स XI पंजाब ने 2018 आईपीएल से पहले दो बार नहीं बिकने के बाद उनके बेस प्राइज दो करोड़ रुपये में खरीदा था.
वाडिया ने कहा, 'हम उन्हें जाने नहीं दे सकते थे. वह चैंपियन खिलाड़ी हैं. IPL 2020 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को की जाएगी.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: केएल राहुल, करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हार्डस विलोजेन, दर्शन कालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
ट्रेड किए खिलाड़ी: जगदीश सुचित और कृष्णप्पा गौतम
रिलीज किए गए खिलाड़ी: वरुण चक्रवर्ती, एंड्रयू टाई, सैम कुरेन , सिमरन सिंह, डेविड मिलर, मोइसेस हेनरिक्स और अग्निवेश अयाची.