साउथैम्पटन : उस्मान ख्वाजा को इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप-2019 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच में चोट लगी थी. हैमस्ट्रींग की इस इंजरी के कारण वे विश्व कप से बाहर हो गए थे. अब वे सुधार प्रक्रिया में हैं लेकिन ख्वाजा अभ्यास टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे.
एक वेबसाइट ने पेन के हवाले से लिखा है, "मुझे नहीं लगता कि ख्वाजा के खेलने को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात है. वे रीहैब के स्टेज में हैं और इसी कारण वह अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि वह एजबेस्टन टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे."
![उस्मान ख्वाजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3912544_khwaja.jpg)
32 साल के ख्वाजा अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. चार साल पहले आयोजित एशेज सीरीज में यह सिलसिला शुरू करने वाले ख्वाजा अब तक 47.76 के औसत से रन जुटा चुके हैं. एशेज में उनके नाम आठ शतक हैं.
टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी पांच टीमें
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह हिक-12 और हैडिन-12 के बीच होने वाले चार दिवसीय मैच के बाद पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा करेगा.