हैदराबाद : राजस्थान के रहने वाले खलील अहमद इस बार विश्व कप का हिस्सा बनना चाहते हैं. विराट कोहली ने कहा था कि आगामी आईपीएल से विश्व कप स्क्वैड नहीं चुना जाएगा. फिर भी खलील अहमद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पूरा दम दिखाने को तैयार हैं.
आईपीएल के लिए वे जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. गौरतलब है कि खलील अहमद ने साल 2018 में एशिया कप से टीम इंडिया में डेब्य़ू किया था. खलील अहमद ने कहा- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है और इसलिए मैं यही सोचता हूं कि अगर मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा खेलूं तो मुझे विश्व कप में जगह मिल जाएगी.
![खलील अहमद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2738874_khaleel.jpg)
उन्होंने आगे कहा- मैं विश्व कप में जाने का अपना सपना पूरा करना चाहता हूं. मैं अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों पर ही काम कर रहा हूं. लोगों ने मुझ पर काफी विश्वास दिखाया है जो मुझे ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने के लिए मोटिवेट करता है.