मेलबर्न : केविन राबर्ट्स ने मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया था और उनकी जगह टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी हॉकले को अंतरिम व्यवस्था के तौर पर सीए का अध्यक्ष पद सौंपा गया है. वो ऐसे समय में ये पद संभाल रहे हैं जबकि कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड वित्तीय संकट से जूझ रहा है.
![Kevin Roberts](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7650338_kevin-roberts.jpg)
उन्होंने भरोसा और सम्मान खो दिया
स्पीड ने एक रेडियो से बातचीत में कहा, ''ऐसा लगता है कि वो खिलाड़ियों का भरोसा और सम्मान खो चुके थे. एक बार किसी गुरू ने मुझसे कहा था, ''सम्मान और भरोसा कौमार्य की तरह है, एक बार खोने पर उन्हें वापस पाना मुश्किल होता है.''
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि केविन के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने भरोसा और सम्मान खो दिया. जब उन्होंने पद संभाला था तो उनके पास समय था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाये और वो संदेश को सही तरह से नहीं पहुंचा पाए.'' हॉकले के लिए अब काम आसान नहीं होगा और उन्हें विभिन्न हितधारकों का भरोसा जीतना होगा जिनमें प्रांत, खिलाड़ी और उनके कर्मचारी भी शामिल हैं.
![World Cup chief executive Hockley](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7650338_nick-hockley.jpg)
कई चुनौतियों का सामना करना होगा
इसके अलावा टी20 विश्व कप को भी लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है जिस पर आईसीसी अगले महीने फैसला कर सकती है. स्पीड ने कहा, ''कोई मुश्किल समय नहीं है. ये कुछ हद तक वैसा ही है जैसे किसी नए ऑफ स्पिनर को अपना पहला ओवर विराट कोहली के लिए करने को कहा जाए.'' उन्होंने कहा, ''मैं निक हॉकले को नहीं जानता. मुझे लगता है कि वो पिछले कुछ समय से क्रिकेट से जुड़े हैं. उन्हें यहां कई चुनौतियों का सामना करना होगा.