हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में 94 रनों की नाबाद पारी खेली और इस पारी के बाद एक बार फिर कई लोग कोहली की तारीफों के पुल बांध रहे हैं इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का नाम भी शामिल है. कोहली ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेल टी-20 में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया.
यह भी पढ़ें- 34 साल के इस खिलाड़ी की 10 साल बाद पाकिस्तान की टीम में हुई वापसी
अपनी पारी के पहले हिस्से में कोहली संघर्ष करते दिखे और सिर्फ 20 गेंदों पर 20 रन ही बना पाए लेकिन इसके बाद मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने अगली 30 गेंदों पर 74 रन बटोरे और विंडीज गेंदबाजों को सीमारेखा के पार भेजते रहे.