लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन का साधारण स्कोर बनाया मगर करीम जनात की अगुवाई में अफगान गेंदबाजों ने इसे वेस्ट इंडीज के लिए पहाड़ सरीखा बना दिया.
कैरेबियाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा. अफगान गेंदबाज अपने ‘घरेलू’ मैदान पर पहली बार रंग में दिखे. जवाब में वेस्ट इंडीज ने सधी हुई शुरुआत की. चौथे ओवर में मध्यम गति के गेंदबाज नवीन उल हक की सीधी गेंद पर किंग के रूप में पहला झटका लगा. वे 12 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद जनात का जलवा शुरू हुआ. उन्होंने 11 रन देकर पांच विकेट झटके. टी-20 मैचों में वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे मध्यम गति के गेंदबाज करीम जनात ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शिमरॉन हेटमेयर (11) को पगबाधा आउट करके अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई. जनात ने अपने अगले ओवर में खतरनाक बल्लेबाज एविन लेविस (14) को इब्राहीम जादरान के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज को करारा झटका दिया. इसी ओवर में उन्होंने शेरफैन रदरफोर्ड (6) को विकेटकीपर रहमानउल्ला गुरबाज के हाथों कैच आउट कराकर कैरेबियाई टीम को गहरे संकट में डाल दिया.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं : डेल स्टेन
मगर, अगले ही ओवर में होल्डर ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. हालांकि रीप्ले में लग रहा था कि गेंद लेग स्टम्प से दूर जा रही थी. जनात ने 18 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. इब्राहीम जादरान ने (11) और मुहम्मद नबी (03) सस्ते में आउट हो गए. आखिरी ओवरों में गुलबदीन नैब (18 गेंद में 24 रन) ने बड़े शॉट खेलते हुए स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 147 तक पहुंचाया. वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज विलियम्स ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि होल्डर ने इतने ही रन देकर दो और पॉल ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए.