नई दिल्ली: भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव की एंजियोप्लास्टी सफल रही है और ये महान खिलाड़ी स्वास्थ है. कपिल अब गोल्फ कोर्स पर जाने के बारे में सोच रहे हैं.
कपिल 1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. इस टीम के खिलाड़ियों का एक व्हॉट्सएप ग्रुप है. इस ग्रुप में कपिल की टीम के पूर्व साथियों ने उन्हें जल्दी स्वास्थ होने के लिए शुभकामनाएं दीं.
कपिल ने इन सभी दुआओं के जवाब में लिखा, "मैं अच्छा हूं और अब अच्छा कर रहा हूं. तेजी से स्वास्थ होने के रास्ते पर हूं. गोल्फ खेलने का इंतजार नहीं कर पा रहा. आप लोग मेरा परिवार हो. धन्यवाद."
- — Kapil Dev (@therealkapildev) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Kapil Dev (@therealkapildev) October 23, 2020
">— Kapil Dev (@therealkapildev) October 23, 2020
कपिल देव ने अपना इस मैसेज का स्क्रिन शॉट ट्विटर पर भी शेयर किया.
विश्व कप विजेता टीम के एक सदस्य ने कहा, "बड़े दिल वाला इंसान, कपिल, जल्दी से ठीक हो रहे हैं. अपने चरित्र के मुताबिक, उन्होंने मुश्किल समय को बदल दिया."
कपिल देव की शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल में सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई.
अस्पताल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 61 साल के कपिल को गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने आगे बताया कि कपिल की हालत स्थिर है और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
किसी समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले कपिल देव ने 1994 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वो छह साल तक सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए थे. उनके बाद इंग्लैंड के कॉर्टनी वाल्श ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था.
कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था.