नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर के कोरोनावायरस के लिए फंड जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज आयोजित करने वाले सुझाव की आलोचना करने पर कपिल देव से हैरानी जताई थी लेकिन कपिल ने साफ कर दिया है कि वह अपने बयान पर कायम हैं.
कपिल ने कहा, "आप भावुक होकर यह कह सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान को मैच खेलने चाहिए. मैच खेलना इस समय प्राथमिकता नहीं है. अगर आपको पैसा चाहिए तो सीमा पर गतिविधियां रोक दीजिए. जो पैसा वहां खत्म हो रहा है उससे आप अस्पताल और स्कूल बना सकते हैं. अगर हमें पैसा चाहिए तो कई सारे धार्मिक संस्थाएं हैं. उन्हें आगे आना चाहिए. यह उनकी जिम्मेदारी है. हम जब किसी धार्मिक स्थान पर जाते हैं तो काफी सारा पैसा चढ़ाते हैं इसलिए उन्हें सरकार की मदद करनी चाहिए."
कपिल चाहते हैं कि इस समय सभी बड़ी चीजों के बारे में सोचे क्रिकेट के बारे में नहीं.