दुबई: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा है कि पहले मैच में दबाव में रहना उनके लिए अच्छा था.
आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे रबाडा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में सुपर ओवर फेंका था और सिर्फ दो रन दिए थे.
रबाडा ने कहा, "स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी की. अंत में उन्होंने अविश्वसनीय पारी खेली और हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भी शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की."
उन्होंने कहा, "स्टोइनिस का क्या शानदार दिन रहा. उन्होंने दो फुलटॉस फेंकी और दो विकेट लिए. और वहां से हमने मैच अपने हाथ में ले लिया."
रबाडा ने सुपर ओवर में सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट भी लिए.
उन्होंने कहा, "आप चीजों को लेकर प्लानिंग नहीं करते हो. मैंने जीतने को लेकर प्लानिंग नहीं की थी, लेकिन अपने प्लान को लागू इसलिए किया ताकि जीत सकूं. मुझे लगता है कि मैं सुपर ओवर में यह कर सका. क्रिकेट इसी तरह होता है. ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत राहत की बात थी क्योंकि मैं जानता था कि अगर मैं यह कर सका और जिस तरह के बल्लेबाज हमारे पास हैं, हम मैच जीत सकते हैं. मैं इस बात से खुश था कि मैं विकेट ले सका और टीम को जीत दिलाने में मदद कर सका."
बता दें कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया सीजन का दूसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा, जहां दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब भी 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी जिससे मैच सुपर ओवर में गया.
सुपर ओवर में पंजाब की टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी और दिल्ली ने आसानी से तीन रन बनाकर मैच अपने नाम कर सीजन की विजयी शुरुआत की.