ETV Bharat / sports

कागिसो रबाडा और क्रिस मौरिस ने 3टीसी कप से नाम वापस लिया - कागिसो रबाडा और क्रिस मौरिस

कगिसो रबाडा, क्रिस मौरिस और सिसांडा मगाला ने 3टीम क्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप से नाम वापस ले लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक रबाडा और मगाला ने अपने परिवारिक सदस्य की मौत के कारण नाम वापस लिया है जबकि ऑलराउंडर क्रिस मौरिस की गैरमौजूदगी का कई कारण नहीं दिया गया है.

Kagiso Rabada, Chris Morris
Kagiso Rabada, Chris Morris
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:37 AM IST

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑलराउंडर क्रिस मौरिस पहले 3टीम क्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप में नहीं खेल पाएंगे. शनिवार को सेंचुरियन में होने वाले इस मुकाबले से देश में क्रिकेट की वापसी भी होगी.

Kagiso Rabada, Chris Morris, 3 TC
कगिसो रबाडा

3टीसी मैच में आठ-आठ खिलाड़ियों की तीन टीमें खेलेंगी. मैच 36 ओवर का होगा जो दो हाफ में खेला जाएगा.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रबाडा और मध्यम गति के गेंदबाज सिसांडा मगाला ने अपने परिवारिक सदस्य की मौत के कारण नाम वापस लिया है जबकि ऑलराउंडर क्रिस मौरिस की गैरमौजूदगी का कई कारण नहीं दिया गया है.

Kagiso Rabada, Chris Morris, 3 TC
गेंदबाज सिसांडा मगाला

इन तीनों खिलाड़ियों की जगह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी के बेटे थांडो एनटीनी (किंगफिशर्स), ब्योन फोर्टिन (ईगल्स) और गेराल्ड कोएट्जी (किंगफिशर्स) को टीमों से जोड़ा गया है.

रबाडा को इस मैच में किंगफिशर्स की अगुवाई करनी थी. उनकी गैरमौजूदगी में किंग्सफिशर्स के कप्तान हेनरिक क्लासेन होंगे जबकि बाकी दो टीम काइट्स और इगल्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक तथा अब्राहम डिविलियर्स होंगे.

Kagiso Rabada, Chris Morris, 3 TC
3टीम क्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप

यह कोरोनावायस के बाद देश में क्रिकेट की वापसी है. इसका आयोजन हालांकि 27 जून को किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. सेंचुरियन में होने वाला यह मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

बता दें कि सोलिडेरिटी कप में दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष 24 क्रिकेटर भाग लेंगे, जिन्हें तीन टीमों में बांटा गया है. ये तीनों टीमें एक ही मैच में खेलेंगी. प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी होंगे और मैच दो हिस्सों में होगा.

इसमें प्रत्येक हिस्से में 18-18 ओवर होंगे. प्रत्येक टीम 12 ओवर बल्लेबाजी करेगी, लेकिन यह छह-छह ओवर के दो हिस्सों में बंटी होगी. इस तरह से प्रत्येक टीम एक दूसरे का सामना करेगी.

Kagiso Rabada, Chris Morris, 3 TC
क्रिस मौरिस

टीमें:

मिस्टर डी फूड काइट्स: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बियूरन हेंड्रिक, एनरिच नॉर्टेजे. कोच: वांडिले गावु.

आउटश्यूरेंस किंग्फीशर्स: हेंरीक क्लासीन (कप्तान) रिजा हेंड्रिकस, जानेमन मलाल, फाफ डु प्लेसी, जीराल्ड कोइंड्सी, ग्लीटन स्टरमन, तबरेज शाम्सी. थांडो एनटिनी कोच: मिग्नोन डु प्रीज़.

टैकलियट ईगल्स: एबी डीविलियर्स (कप्तान), एइडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिएने, एंडिले फेहक्कलुकवे, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी। कोच: जेफ्री टोयाना.

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑलराउंडर क्रिस मौरिस पहले 3टीम क्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप में नहीं खेल पाएंगे. शनिवार को सेंचुरियन में होने वाले इस मुकाबले से देश में क्रिकेट की वापसी भी होगी.

Kagiso Rabada, Chris Morris, 3 TC
कगिसो रबाडा

3टीसी मैच में आठ-आठ खिलाड़ियों की तीन टीमें खेलेंगी. मैच 36 ओवर का होगा जो दो हाफ में खेला जाएगा.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रबाडा और मध्यम गति के गेंदबाज सिसांडा मगाला ने अपने परिवारिक सदस्य की मौत के कारण नाम वापस लिया है जबकि ऑलराउंडर क्रिस मौरिस की गैरमौजूदगी का कई कारण नहीं दिया गया है.

Kagiso Rabada, Chris Morris, 3 TC
गेंदबाज सिसांडा मगाला

इन तीनों खिलाड़ियों की जगह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी के बेटे थांडो एनटीनी (किंगफिशर्स), ब्योन फोर्टिन (ईगल्स) और गेराल्ड कोएट्जी (किंगफिशर्स) को टीमों से जोड़ा गया है.

रबाडा को इस मैच में किंगफिशर्स की अगुवाई करनी थी. उनकी गैरमौजूदगी में किंग्सफिशर्स के कप्तान हेनरिक क्लासेन होंगे जबकि बाकी दो टीम काइट्स और इगल्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक तथा अब्राहम डिविलियर्स होंगे.

Kagiso Rabada, Chris Morris, 3 TC
3टीम क्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप

यह कोरोनावायस के बाद देश में क्रिकेट की वापसी है. इसका आयोजन हालांकि 27 जून को किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. सेंचुरियन में होने वाला यह मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

बता दें कि सोलिडेरिटी कप में दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष 24 क्रिकेटर भाग लेंगे, जिन्हें तीन टीमों में बांटा गया है. ये तीनों टीमें एक ही मैच में खेलेंगी. प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी होंगे और मैच दो हिस्सों में होगा.

इसमें प्रत्येक हिस्से में 18-18 ओवर होंगे. प्रत्येक टीम 12 ओवर बल्लेबाजी करेगी, लेकिन यह छह-छह ओवर के दो हिस्सों में बंटी होगी. इस तरह से प्रत्येक टीम एक दूसरे का सामना करेगी.

Kagiso Rabada, Chris Morris, 3 TC
क्रिस मौरिस

टीमें:

मिस्टर डी फूड काइट्स: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बियूरन हेंड्रिक, एनरिच नॉर्टेजे. कोच: वांडिले गावु.

आउटश्यूरेंस किंग्फीशर्स: हेंरीक क्लासीन (कप्तान) रिजा हेंड्रिकस, जानेमन मलाल, फाफ डु प्लेसी, जीराल्ड कोइंड्सी, ग्लीटन स्टरमन, तबरेज शाम्सी. थांडो एनटिनी कोच: मिग्नोन डु प्रीज़.

टैकलियट ईगल्स: एबी डीविलियर्स (कप्तान), एइडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिएने, एंडिले फेहक्कलुकवे, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी। कोच: जेफ्री टोयाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.